प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB बोर्डवRPSC बोर्डकी परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Today Rajasthan Current affairs 2024 April hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 अप्रेल इन हिंदी से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN GOVT JOB EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Today Rajasthan Current affairs 2024 April hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 अप्रेल इन हिंदी सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM,RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Today Rajasthan Current affairs 2024 April hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 अप्रेल इन हिंदी बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024) आदि में Today Rajasthan Current affairs 2024 April hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स 2024 अप्रेल इन हिंदी आपका अंतिम रूप से चयन करवाने में बहुत सहायता करेगा।
किस कृषि विश्वविद्यालय में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बायोफर्टिलाइजर उत्पादन यूनिट तैयार की गई है ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविधालय बन गया है- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर (एमपीयूएटी)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा 17 मई से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन कहाँ से होगा-उदयपुर
राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है-दिया कुमारी
24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस मनाया गया है इसकी शुरुआत किस जिले से 2 अक्टूबर 1959 को हुई थी-बगदरी गांव नागौर
किस जिले की भवि शर्मा ने गायन के साथ हूलाहुप करते हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया:- कोटा
किसने वॉकस्टार मिसेज इंडिया कॉम्पीटिशन का खिताब जीता है-पायल लालवानी
प्रदेश में अनाधिकृत रूप से संचालित निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कौन सा अभियान चलाया जा रहा है-ऑपरेशन ब्लैक थंडर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने रिसर्च के साथ नई तकनीक को किसानों तक पहुँचाने के लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कितने विद्यार्थियों का चयन हुआ है- 7
बेंगलुरु में आयोजित हुई ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप में जयपुर की प्रज्ञा कटारा ने कौनसा पदक जीता है-रजत पदक
राजस्थान की पहली महिला कर्नल जिनको भारतीय सेना में ऑर्डिनेंस यूनिट की कमान मिली है- कर्नल इशरत अहमद (झुंझुनूं)
22 अप्रैल को किस जिले में मतदान जागरूकता हेतु’ म्हारो हेलो चालों वोट डालबा’ थीम पर पोस्टर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है- बारां
किस संस्थान में’ राकेश वर्मा कन्वेंशन सेंटर’ की आधारशिला रखी गई:- बिट्स पिलानी
किस वन्यजीव अभ्यारण्य के खरनी टोकरी बस्ती के लोगों के जंगल के बाहर विस्थापन के कारण चर्चा में है- कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राधेश्याम पारीक जिनको पद्मश्री सम्मान 2024 दिया गया उनका संबंध मूल रूप से राजस्थान के किस जिले से है:- नवलगढ़ झुंझुनूं
हाल ही में’ राजस्थान रॉयल टीम’ ने कहाँ नई क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की है-जयपुर
हाल ही में पुलिस विभाग द्वारा कितने पुलिसकर्मियों को’ कांस्टेबल ऑफ द मंथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है-5
राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है-कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर
राजस्थान जूनियर टेनिस प्रतियोगिता में अंडर- 18 आयु वर्ग में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग का एकल किताब किसने जीता है-अमित चौधरी और सिल्वी पाल
रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसिया क्लीनिकल फार्मोकीलॉजी कॉन्फ्रेंस कहां आयोजित किया जा रहा है- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर
देश के 20 लाख से कम यात्रीभार वाले एयरपोर्ट में उदयपुर एयरपोर्ट का कौनसा स्थान मिला है:- दूसरा
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा राजस्थान के किस जिले में एक उप क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जायेगा- अलवर
इंडिया बुक का रिकॉर्ड में दर्ज देश का पहला हस्त निर्मित कल्पवृक्ष वाला मंदिर कहा स्थित है-भीलवाड़ा
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा कुंवर करणी सिंह जसोल सम्मान से किसे सम्मानित किया जाएगा-सव्यचारी मुखर्जी
वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी कौन बन गई है-हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल स्पर्धा का खिताब किस टीम ने जीता है-राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर
हाल ही में किस जिले में लौह अयस्क के बड़े भंडार मिले हैं-करौली