प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 ) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN GOVT JOB EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 ) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 )बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024) आदि में राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024 , Rajasthan Current Affairs January 2024 मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 )
राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024)
12-14 जनवरी 2024 आयोजित ऊँट महोत्सव मिस्टर बीकाणा व मिस मरवण का क्रमशः खिताब जीता– श्रीकांत व्यास, हर्षिता मारु
जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला काक्षआयोजन– 13 से 21 जनवरी 2024
10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया जाएगा– टीनू आनंद
अंगदान का संकल्प लेने में कौन सा राज्य देश में टॉप पर है (जनवरी 2024 तक)- राजस्थान
पुणे में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 67वीं स्कूल नेशनल गेम के किस खेल में जयपुर के उदित मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता– स्कवैश
12 से 13 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद का 13वां राष्ट्रीय सेमिनार कहां आयोजित किया गया– राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर
ओकोबियस थार‘ नामक मकड़ी जिसका नाम मलयाली पुरातत्वविद् के नाम पर रखा गया है, इस एक नई प्रजाति की खोज किस जिले में की गई है– जैसलमेर
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है– भालौजी गांव
राजस्थान द्वारा नई विंडं एवं हाइब्रिड एलर्जी पॉलिसी वर्ष में लागू की गई– 2019
1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई– कनाडा
राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी की स्थापना किस वर्ष में हुई – 1985
बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना‘ राजस्थान के किस जिले में स्थापित की गई है – फलोदी
राजस्थान की पहली महिला कैंसर सर्जन बनने का गौरव किसने अपने नाम किया है– नैना अग्रवाल
प्रधानमंत्री जन मन योजना में राजस्थान का कौन सा जिला शामिल किया गया है– बारां
राजस्थान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कब से कब तक मनाया जा रहा है –15 जनवरी से 14 फरवरी 2024
प्रदेश का पहला हाइड्रो एनर्जी प्रोजेक्ट कहां लगाया जा रहा है– शाहाबाद (बारां)
जकार्ता में आयोजित एशियन शूटिंग ओलिंपिक क्वालिफायर चैंपियनशिप मे ओमप्रकाश चौधरी ने कौनसा पदक जीता है–स्वर्ण पदक
क्वीन ऑफ राजस्थान 2023 के मिस व मिसेज का क्रमशः खिताब जीता है– सिद्धि शर्मा, निशा रौतेला
NCC की तर्ज पर NSS में भी ड्रेस कोड लागू करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय कौन–सा है– राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
बाड़मेर के नरपत सिंह राजपुरोहित ने कितने किलोमीटर साइकिल से यात्रा करके गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है– 30,121.64 किमी/18716.71 मील
अवनी लेखरा द्वारा 2023 में 2023 में कोरिया के चांगवोन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में विश्व शूटिंग पैरास्पोर्ट्स विश्व कप में पदक जीता– रजत
मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने 150वीं स्थापना दिवस पर पंचायत स्तर पर मौसम की जानकारी के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है– मौसम
16वीं राजस्थान विधानसभा के विपक्ष के नेता बनाए गए हैं– टीकाराम जूली
राजस्थान 16वीं विधानसभा में कार्य सलाहकार/कार्यमंत्रणा समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ – वासुदेव देवनानी
व्यापार सगमता (इजऑफ डूइंग बिजनेस) सुधारो को सफलतापूर्वक आरंभ करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बन गया है. छठा
भारतीय सैन्य अकादमी का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर‘ राजस्थान के किस जवान को दिया गया– गौरव यादव
भारत व जापान की सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास धर्म गार्जियन कहां आयोजित किया जाएगा – राजस्थान
नीति आयोग द्वारा जारी नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (एमपीआई) में के अनुसार – राजस्थान 10.77% गरीबो के साथ देश भर में छठे स्थान पर है
हाल ही में चर्चा में रही इनाया खान राजस्थान के किस विभाग की ब्रांड एंबेसेडर है– महिला व बाल विकास विभाग
केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट चुनाव अभ्यास पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया– अंशदीप (जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर), आईजी विकास कुमार सिंह (राजस्थान पुलिस)
परवन सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन किस बांध से निकलने वाली नहर को मोबाइल से ऑपरेट किया जाएगा– अकावद बांध
राजस्थान के सबसे लंबे हाई लेवल ब्रिज (लंबाई 1880 मीटर) किस नदी पर बनाया जा रहा है– चंबल नदी
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन की श्रेणी में “व्यक्तिगत उत्कृष्ट” के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया– दौसा की दिव्यांगजन सुनीता गुप्ता को
17 फरवरी, 2024 को भारतीय वायुसेना के द्वारा ‘वायुशक्ति-2024′ अभ्यास में आयोजित होगा – चांदन, जैसलमेर
67वें नेशनल स्कूल गेम्स मे राजस्थान महिला क्रिकेट टीम ने किस राज्य की टीम से हार कर रजत पदक जीता है– उत्तरप्रदेश
17-18 जनवरी 2024 को राजस्थान पुलिस का सायबर हैकाथॉन कहां आयोजित किया – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
राजस्थान सरकार के नए महाधिवक्ता / एडवोकेट नियुक्त किए गए हैं– आर के अग्रवाल
वनस्थली विद्यापीठ, निवाई (टोंक) 17 जनवरी 2024 को 40 वां दीक्षांत समारोह बनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि थे– उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे
अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन आग किस जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहा है–जयपुर
हाल ही में चर्चा में रहे के के गुप्ता का संबंध राजस्थान के किस स्वच्छ शहर से है– डूंगरपुर
15 जनवरी 2024 को भारतीय सेना ने 76वें सेना दिवस पर कहां पर “Forging strength for battle ‘युद्ध अभ्यास किया गया– पोकरण, जैसलमेर
अमेरिकन ट्रैवल पोर्टल ट्रैवल एंड लीजर ने 2024 में भारत के बेस्ट सोलो डेस्टिनेशन की लिस्ट में उदयपुर को 9वां स्थान दिया है, जबकि जैसलमेर को कौन सा स्थान मिला है – दूसरा
राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि 2008 को बहाल करते हुए प्रति महीने कितनी पेंशन मिलेगी– 20,000
हाल ही में चर्चा में आई लेप्टोस्पायरोसिस रोग किस जानवर से फैलती है – चूहा
19 जनवरी 2024 को सवाई माधोपुर शहर का कौन सा स्थापना दिवस बनाया गया– 261वां
राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ ही 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत कब से हुई –19 जनवरी 2024
‘Back To The Desert’थीम पर 22 से 24 फरवरी 2024 को मरु महोत्सव का आयोजन किस जिले में किया जाएगा – जैसलमेर
सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत किस जिले के गांव घमूड़वाली में ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड की ओर गोदाम व एग्रो सीड ग्रेडिंग यूनिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे– श्रीगंगानगर
राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 ( 15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 ) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024 (08 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।