राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 ) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN GOVT JOB EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 ) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 )बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024) आदि में राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024 , Rajasthan Current Affairs January 2024 मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 (22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 )

राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024)

20 मार्च 2023 को, किस विधायक को, राजस्थान विधान सभा द्वारा, सर्वोत्तम विधायक का पुरस्कार दिया गयाअनीता भदेल

बीकानेर में आयोजित, अंतर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव 2023 किसनेमिस्टर बिकानाखिताब जीतारविन्दर जोशी

न्यायमूर्ति अगस्टिन ज्ञार्ज मसीह, राजस्थान हाइकोर्ट के वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं41

17 मार्च, 2023 को, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने, 19 जिलों और तीन नए खंड़ों को बनाने की घोषणा की, वें खंड हैंबांसवाड़ा, पाली, सीकर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 राजस्थान के किस बालक को मिला कोटा के आर्यन सिंह को Science & Technology क्षेत्र में किए उद्योग आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की उभरते उद्यमियों के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के मामले में राजस्थान को किस श्रेणी में रखा गया हैशीर्ष प्रदर्शन करने वाले

रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के किस खिलाड़ी द्वारा 1970 के बाद दूसरी हैट्रिक लीं हैअराफात खान

कुवैत सिटी में एशियाई शॉटगन चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान के किस खिलाड़ी में रजत पदक जीतकर पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया हैअनंतजीत सिंह नरुका

हाल ही में जयपुर में 21 दिन तक 21 किलोमीटर नंगे पैर दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रनर हैडॉ. प्रदीप यादव

केन्द्र सरकार की न्यूट्री स्मार्ट विलेज परियोजना के तहत प्रदेश का पहला कस्टम हायरिंग सेंटर कहाँ स्थापित किया गया हैमदार गांव, उदयपुर

योग्या सिंह का संबंध किस खेल से हैतैराकी

भारत और किस देश के बीच महाजन, बीकानेर में 29 जनवरी से 9 फरवरी 2024 तक युद्धाभ्याससाड़ा तनसीकआयोजित किया जाएगासऊदी अरब,

बालोतरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-112 पर ओवरब्रिजरामसेतुका लोकार्पण किसके द्वारा किया गयानितिन गडकरी

19-27 जनवरी 2024 को बीएसएफ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कौनसा ऑपरेशन चलाया जा रहा हैऑपरेशन सर्द हव

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मूर्ति स्थापना पर प्रदेश में कितने श्री राम जानकी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे6

टाटा मुंबई मैराथन में जयपुर के दामोदर प्रसाद ने स्वर्ण, जबकि राजस्थान पुलिस एसआई शेर सिंह ने कौन सा पदक जीताकांस्य

महिलाओ की अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन कहाँ किया जा रहा हैमोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर

मानिनी कौशिक का संबंध हैनिशानेबाजी

राजस्थान सरकार के द्वारा कार्यवाहक महाधिवक्ता/एडवोकेट नियुक्त किए गए हैंराजेश महर्षि

22 जनवरी 2024 को राजस्थान के छठे रोपवे का उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया कहां कियानीमच माता रोपवे, उदयपुर

शिक्षा विभाग की दिसंबर माह की रैंकिंग में कौन सा जिला शीर्ष पर रहा हैचूरु

गारमेंट एक्सपोर्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा गारमेंट रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटरकहाँ बनाया जा रहा हैजयपुर

कोटा में 51वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप में मिस्टर राजस्थान चुने गएअनिल कुमार

छठे खेलो इंडिया यूथ गेन में स्वर्ण पदक जीतने वाली विमला माचरा खेताराम चिराग का संबंध किस खेल से हैसाइक्लिस्ट

टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, यूएसए ने रिसर्च हेतु राजस्थान की किस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया हैमोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी संयुक्त अभियान कब से कब तक चलाया जा रहा है15-31 जनवरी 2024

10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राईड आफ राजस्थान अवार्ड किसे दिया जाएगाइति आचार्य

हाल ही में गवर्नमेंट आफ इंडिया ने mygov.in का ब्रांड एम्बेसडर बनायाकोटा के आर्यन सिंह

प्रदेश में किस विभाग के द्वारा 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगाशिक्षा विभाग

प्रदेश में चल रही जनता क्लिनिक योजना का नाम बदल कर रख दिया गया हैशहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर

पदम श्री अवार्ड 2024 – बीकानेर के अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद को मांड गायन में, भीलवाड़ा के बहुरुपिया कलाकार जानकीलाल भांड, डॉ. माया (सड़क सुरक्षा के लिए), पंडित लक्ष्मण भट्ट (ध्रुपद गायक)

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजस्थान के किस कलेक्टर / निर्वाचन अधिकारी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गयाअंकित कुमार सिंह, निशांत जैन IAS

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष रहे, जिनका 25 जनवरी 2024 को निधन हो गयाहरिशंकर भाभड़ा

25 जनवरी 2024 को किस देश के राष्ट्रपति राजस्थान दौरे पर रहेइमैनुअल मैक्रों (फ्रांस)

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान की झांकी की थीम रखी गई हैटूरिज्म

प्रदेश के किस जिले कोनवाचार मिशन शीके लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड प्रदान कियाझुंझुनूं

राजस्थान के दो सपूतों को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक दिया जाएगासांवलाराम, शिशुपाल

गणतंत्र दिवस पर किस जिले में राजस्थान का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गयामेड़ता नागौर

आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा को अनुच्छेद 317 के शकियों का प्रयोग करते हुए किसके द्वारा निलंबित किया गया हैराज्यपाल

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित कियापुनीत रस्तोगी

पश्चिमी राजस्थान में कितने मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगन ने एमआरएस ग्रीन एनर्जी तथा शिवा कार्पोरेशन लिमिटेड की सहायक कंपनी से समझौता किया है100 मेगावाट

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से किस समाचार पत्र को नेशनल मीडिया अवार्ड 2023 दिया गयाराजस्थान पत्रिका

किस पेमेंट्स बैंक ने ग्रामीण राजस्थान के वित्तीय परिदृश्य को बदलने के लिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैंइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

 

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024 ( 22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 ) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024, Rajasthan Current Affairs January 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2024 (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार