राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (11 दिसबंर 2023 से 17 दिसबंर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (11 दिसबंर 2023 से 17 दिसबंर 2023) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (11 दिसबंर 2023 से 17 दिसबंर 2023) बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (11 दिसबंर 2023 से 17 दिसबंर 2023)

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (11 दिसम्बर 2023 से 17 दिसम्बर 2023)

हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के ओएसडी किसे नियुक्त किया गया हैंः-शिवचरण शर्मा

आरसीए अकादमी के नये निदेशक किसे बनाया गया हैंः-पंकज सिंह

पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया हैंः-अद्वैत जिंदल

राजस्थान में जयपुर जिले के सिद्धार्थ चोधरी का संबंध किस खेल से हैंः-गोला फेंक

हाल ही में किसी 525वीं जयंती राजस्थान में मनायी गयीः-मीराबाई

हाल ही में राजस्थान के किस जिले में अंतराष्ट्रीय जल सम्मेलन का अयोजन किया गयाः-उदयपुर

वर्ष 2023 का नौशाद सम्मान किसे दिया जायेगाः-इमरान खान

हाल ही में धरती धोरां री महोत्सव का आयोजन कहां पर किया गयाः-महाराणा प्रताप सभागार जयपुर

हाल ही में राजस्थान के नव मनोनीत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शपथ कब ली हैंः-15 दिसबंर 2023

उदयपुर से संबंध रखने वाली कियाना परिहार का संबंध किस खेल से हैंः-शतरंज

हाल ही में नेशनल अंडर-17 फुटबाल टीम में राजस्थान के किस खिलाड़ियों का चयन हुआ हैंः-मजीद खान प्रतीम

भारत सरकार ने किस जिले के प्राथमिक केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित किया हैंः-भटेवर,उदयपुर

वन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश का पहला वाइल्डलाइफ काॅरिडोर किन अभयारण्यों के मध्य बनाया जा रहा हैंः-रणथम्भौर से सरिस्का

हाल ही में राजस्थान में आयोजित किये गये सतरंगी सप्ताह का संबंध किस से थाः-राजस्थान विधानसभा चुनाव

राजस्थान का पहला सरकारी डर्मेटोलाॅजी इंस्टीट्यूट किस जिले में खोला जायेगाः-जयपुर

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 का आयोजन कहां पर किया जायेगाः-जोधपुर

जेंडर संवेदनशीलता 2023 के लिए दक्षिणी एशियाई लाडली मीडीया अवार्ड राजस्थान के किस पत्रकार को दिया गयाः-कानाराम मुण्डियार

हाल ही में भारत में सर्वश्रेष्ठ शादी स्थल के लिए आउटलुक ट्रैवलर अवार्डस-2023 में किस राज्य को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया हैंः-राजस्थान

हाल ही में राजस्थान के कौनसा युवा विधायक अमेरिकी संसद द्वारा सम्मानित किये जाने के कारण चर्चा में हैंः-रविन्द्र सिंह भाटी

हाल ही में किस रोग से शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए राजस्थान में सांस अभियान चलाया जा रहा हैंः-निमोनिया

प्रदेश का पहला शस्त्र म्यूजियम किस दुर्ग में बनाया जा रहा हैंः-बाला किला, अलवर

हाल ही में कहां पर सारंग सर्जन भारत कोरिया अभियान की शुरूआत हुई हैंः-जोधपुर

हाल ही में वर्ड फेस्टिवल का आयोजन कहां पर किया जायेगाः-उदयपुर

आर्मी डेजर्ट कोर द्वारा कैमल सफारी अभियान का आयोजन कहां पर किया गया:-जैसलमेर

एशिया की पहली माइक्रो लाइट फिक्स्ड विंग का एयर शो अभियान किस शहर में आयोजित किया जा रहा हेंः-सीकर

हाल ही में जयपुर वैक्स म्यूजियम में किसकी मोम की प्रतिमा स्थापित की गयीः-बीआर अंबेडकर विराट कोहली

हाल ही में राजस्थान के नये मुख्यमंत्री किसे बनाया गया हैंः-भजनलाल शर्मा

राजस्थान के नये उपमुख्यमंत्री किसे बनाया गया हैंः-दीया कुमारी प्रेमचंद बैरवा

16वीं राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष किसे बनाया गया हैंः-वासुदेव देवनानी

राजस्थान में फोर्टीफाइड चावल का पहला संयत्र किस जिले में लगाया जायेगाः-बूंदी

हाल ही में विमोचित पुस्तक इन्द्रधनुष किसके द्वारा रचित हैंः-सूर्य देव सिंह बारेठ

राजस्व मण्डल ने ग्राम पंचायत से संबंधित ग्रामों की मैपिंग किस पोर्टल के माध्यम से करवाने का आदेश दिया हैंः-धरती पोर्टल

जनवरी-2024 में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अजमेर में कौनसा उर्स लगेगाः-812वां

कलेट परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जय कुमार बोहरा का संबंध किस जिले से हैंः-उदयपुर

गुजरात में अखिल भारतीय पुलिस बैन्ड प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस बैन्ड की टीम की पूनम सपेरा ने कौनसा पदक जीता हैंः-स्वर्ण पदक

हाल ही में वाटर एक्सपो का आयोजन कहां किया गयाः-जयपुर

दिसम्बर 2023 में पिरामल स्कूल आफ लीडरशिप संस्थान का शिलान्यास कहां किया गयाः-जयपुर

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का पहला व एकमात्र जन औषधाी केन्द्र राजस्थान में कहा होगाः-भग्त की कोठी रेलवे स्टेशन

राजस्थान के हर्ष अग्रवाल का संबंध किस खेल से हैंः-कराटे

हाल ही में राजस्थान देश का कौनसा राज्य बना हैं जहां पर बने एसोसिएशन के चुनाव में वन वोट वन बार का का नियम लाग हुआ हैंः-दूसरा

राजस्थान के किस शहर में स्थित नीमज माता मंदिर से देवाली छोर तक रोप-वे का निर्माण किया जा रहा हैंः-उदयपुर

02 दिसम्बर 2023 को पिरामल स्कूल आफ लीडरशिप संस्थान का शिलान्यास कहां किया गया हैंः-नाॅलेज सिटी चितौड़गढ़

15 साल की उम्र में क्लैट में टाॅप करने वाले देश के पहले किशोर कौन बने हैंः-जयकुमार बोहरा

राजस्थान के किस जिले में क्रोकोडाइल के लिए कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया हैंः-बाघदरा नेचर पार्क उदयपुर

हाल ही में जारी एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिला अपराध सबसे ज्यादा किस जिले में दर्ज किये गये हैंः-अजमेर

राजस्थान का पहला आयोडाइज नमक प्लांट कहां स्थापित किया गयाः-नावां कुचामन

हाल ही में चर्चा में रही शिवानी सिसोदिया का संबंध किस खेल से हैंः-जूडो

राजस्थान की किस फिल्म को अमेरिका के वांशिगटन में आयोजित साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में शाॅर्ट फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म अवाॅर्ड मिला हैंः- लाॅस्ट मील

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट में राजस्थान देश में किस स्थान पर हैंः-14वें

बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी की नई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान दुग्ध उत्पादन में कौनसे स्थान पर हैंः-दूसरे

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसे केन्द्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया हैंः-अरूण शर्मा

दिसम्बर 2023 में जारी आंकड़ो के अनुसार हेट स्पीच में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान हैंः-दूसरा

राजस्थान में आयकर अपीलीय अधिकरण की बेंच कब से कब तक जोधपुर के इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल आफिस में फिजिकल वर्चुअल मोड में चलेगीः-11-22 दिसम्बर 2023

सावित्री शर्मा का संबंध किस क्षेत्र से हैंः-चित्रकारी से

राजस्थान के लक्ष्य चाहर का संबंध किस खेल से हैंः-मुक्केबाजी

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023( 11 दिसम्बर 2023  से 17 दिसम्बर 2023) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023 (11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2023) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार