राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (18 दिसबंर 2023 से 24 दिसबंर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (18 दिसबंर 2023 से 24 दिसबंर 2023) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (18 दिसबंर 2023 से 24 दिसबंर 2023) बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (18 दिसबंर 2023 से 14 दिसबंर 2023)

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (18 दिसम्बर 2023 से 24 दिसम्बर 2023)

राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अर्चना का संबंध किस खेल से हैंः-वेट लिफ्टिंग

राजस्थान में 34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कब शुरू हुआः-14 दिसबंर 2023

20वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में कोटा के छात्रों ने भारत के लिए कितने पदक जीते हैंः-06

उदयपुर जिले के किस पीएचसी को राष्ट्रीय प्रमाणिकता का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया हैंः-भटेवर पीएचसी

अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का क्रमानुसार कौनसा वार्षिक उर्स जनवरी 2024 में भरेगाः-812वां

राजस्थान साहित्य अकादमी के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए प्रवासी राजस्थान पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैंः-रामा तक्षक

हाल ही में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कहां से हुआः-जयपुर

विजय हजारे ट्राफी 2023 में राजस्थान किस टीम से हारकर उपविजेता रहाः-हरियाणा

हाल ही में प्रदेश लीक की जांच एवं रोकथाम हेतु किसके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया हैंः-वीके सिंह

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 18 दिसबंर 2023 को किसे शपथ दिलाईः-कालीचरण सराफ

राजस्थान के किस गीतकार व फिल्मकार को नई दिल्ली में अशोका अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया हैंः-अविनाश त्रिपाठी

नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो की रिर्पोट 2022 में साइबर ठगी में राजस्थान देश में किस स्थान पर हैंः-8वें

राजस्थान की मोनिका चोधरी का संबंध किस खेल से हैंः-जूडो

संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2024 को कौनसा वर्ष घोषित किया हैंः-अंतर्राष्ट्रीय उंट वर्ष

वेदांता पिंकसिटी हाॅफ मेराथान को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसकी थीम क्या हैंः-रन फाॅर जीरो हंगर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैंः-टी रविकांत

हाल ही में शीतकालीन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैंः-माउंट आबू

ऋषिराज सिंह राठौड़ का संबंध किस खेल से हैंः-डिस्क् थ्रो

लाइट काॅम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस लड़ाकू एयरक्राफ्ट को किस एयरबेस पर तैनात किया जायेगाः-नाल-बीकानेर

राज्य के किन 3 वन्यजीव स्थल को आर्द्रभूमि घोषित करने हेतु वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से रामसर सचिवालय भेजा जाएगाः-खीचन जोधपुर
कनवास पक्षी विहार-कोटा
लूणकरनसर-बीकानेर

डीडवाना कुचामन की किस महिला खिलाड़ी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया गया हैंः-दिव्यकृति सिंह

झुंझुनू की किस महिला को लंदन में आयोजित एक प्रतियोगिता में कार डिजायन क्षेत्र में विश्व का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला हैंः-रेखा मीणा

के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा किस प्रख्यात लेखिका को उनके संस्मरण यादें,यादें और यादें के लिए 2023 का व्यास सम्मान देने की घोषण की गयीः-पुष्पा भारती

2023 का माणक अलंकरण पुरस्कार के लिए जयपुर के किस स्वतंत्र पत्रकार का चयन किया गया हैंः-अमित बैजनाथ गर्ग

फिनलेण्ड के नाइट हुड सम्मान से किसे नवाजा गया हैंः-प्रणव भार्गव

नई दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा खेल 2023 में राजस्थान कुल 43 पदक जीतकर पदक तालिका में कौनसे स्थान पर रहाः-छठा

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदेश की किस ग्राम पंचायत को ओडीएफ माॅडल पंचायत का अवार्ड दिया गया हैंः-लदाना , दूदू

राजस्थानी काव्य कृति पलकती प्रीत के लिए किसे केंद्रीय साहित्य अकादमी अवार्ड 2023 राजस्थानी भाषा श्रेणी में देने की घोषणा की गयी हैंः-डाॅ गजे सिंह राजपुरोहित

साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा में युवा पुरस्कार-2023 किसे दिया गयाः-देवीलाल महिया

राजस्थानी बाल संस्मरण पुस्तक टाबरा री दुनिया के लिए बाल साहित्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गयाः-किरण बादल

हाल ही में राजस्थानी खिलाड़ी दिव्यकीर्ति सिंह को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गयी जो कि जयपुर जिले से सबंधित हैं, किस खेल से संबंधित हैंः-घुड़सवारी

राजस्थान के खेल प्रशिक्षक जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023 देने की घोषणा की गयी हैंः-महावीर प्रसाद सैन

16वीं राजस्थान विधानसभा का प्रथम सत्र कब से प्रारम्भ हुआः-20 दिसम्बर

महाराणा प्रताप कृषि व प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय का वर्तमान कुलपति कौन हैंः-डाॅ अजीत कुमार

हाल ही में नाबार्ड ने जवाहर कला केन्द्र में पधारो म्हारे शिल्पग्राम राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कहां कियाः-जयपुर

हाल ही में गोविंद सोलंकी जो कि एक पैराएथलीट हैं ने चीन में स्वर्ण पदक जीता हैं का संबंध किस जिले से हैंः-जालौर

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में She is Digital Indiaअभियान किसके द्वारा चलाया जा रहा हैंः-रूमा देवी

हाल ही में कोठारी लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 किसे प्रदान किया गया हैंः-डाॅ राजेश कुमार व्यास

राजस्थान के किस जिले में जनवरी 2024 में देशभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक होने वाली हैः-जयपुर

हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना कौनसा स्थापना दिवस मना रहा हैंः-75वां

देश में राज्य स्तरीय एंटी गेंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया हैंः-दिनेश एम एन

हाल ही में राजस्थान के किस किसानों को दिल्ली में सीपीसी सुदर्शन व डीडी किसान की ओर से आयोजित किसान दिवस पर अन्नदाता कार्यक्रम में सम्मानित किया गयाः-पदम श्री जगदीश प्रसाद पारीक, पदम श्री सुंढाराम वर्मा

खेलो इंडिया पैरा खेल 2023 में राजस्थान कुल कितने पदक जीतकर पदक तालिका में छठे स्थान पर रहाः-43

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र जयपुर की ओर से डाॅ कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित कियाः- डाॅ राजेश व्यास, जयेन्द्र जडेजा

67वीं 14 वर्षीय राष्ट्रीय स्कूली हैण्डवाल प्रतियोगिता दिल्ली में राजस्थान की टीम कौनसे स्थान पर रहीः-दूसरे

नागौर जिले के जायल तहसील क्षेत्र के किस गांव में पूर्ण शराब बंदी हैंः-माताुसख गांव

जूडो खेल से सबंध रखने वाली वंदना शर्मा का संबंध किस जिले से हैंः-श्रीगंगानगर

राजस्थान की किस स्टार्टअप कंपनी को राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण अवार्ड से सम्मानित किया गया हैंः-कैन्क्री

प्रदेश के किस गीतकार व फिल्मकार को नई दिल्ली में अशोका अवार्ड 2023 से सम्मानित कियाः-अविनाश त्रिपाठी

बैडमिन्टन एशिया सीनियर ओपन-2023 में जयपुर की हिमानी पूनिया ने कितने पदक जीतेः-02रजत

उद्योग मंत्रालय की 5वीं रिपोर्ट के लाॅजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक 2023 में राजस्थान कौनसी श्रेणी में रहाः- फास्ट मूवर्स

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम अब क्या होगाः- आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

 

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023( 18 दिसम्बर 2023  से 24 दिसम्बर 2023) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023 (18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2023) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार