प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (25 दिसबंर 2023 से 31 दिसबंर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (25 दिसबंर 2023 से 31 दिसबंर 2023) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (25 दिसबंर 2023 से 31 दिसबंर 2023) बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (25 दिसबंर 2023 से 31 दिसबंर 2023)
राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (25 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023)
हाल ही में भारतीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राजस्थान के किस जिले में यात्रा पर आयेः-जैसलमेर
दिल्ली में स्थित राजस्थान के किस हाउस को यूनेस्को अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया हैंः-बीकानेर हाउस
राजस्थान में 23 दिसम्बर 2023 को पर्यटकों के लिए हेलीकाॅप्टर राइड की शुरूआत कहां पर की गयी हैंः-कुंभल गढ़
हाल ही में किस विद्युत निगम द्वारा बिजली चोपाल का आयोजन किया जायेगाः-अजमेर विद्युत वितरण निगम
हाल ही में किस राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में प्रथम पुरस्कार दिया गया हैंः-राजस्थान
चुरू की मन्नज प्रजापत का संबंध किस खेल से हैंः-वेट लिफ्टिंग से
राजस्थान के किस जिले में हाल ही में शिशुरोग विशेषज्ञों द्वारा मारवाड़ पिडियाट्रिक की ओर से डेजर्ट पेडिकाॅन काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैंः-जैसलमेर
सौर पार्क क्षमता में राजस्थान 3065 मेगावाट क्षमता के साथ देश में कौनसे स्थान पर हैंः-प्रथम
राजस्थान के तुषार बबानी का संबंध किस खेल से हैंः-कराटे
हाल ही में नस्ल संरक्षण पुरस्कार से जयपुर के किस किसान को सम्मानित किया गया हैंः-सुरेन्द्र अवाना
राज्य में लखपति दादी योजना के तहत् राज्य की कितनी महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया हैंः-11.24 लाख
हाल ही में आल इंडिया एज्यूकेशन सर्वे के आधार पर राजस्थान कितने विश्वविद्यालयों के साथ प्रथम स्थान पर रहाः-92
राजस्थान की शिक्षा जैन का संबंध किस खेल से हैंः-गोल्फ
राजस्थान के दिव्यांश पवांर का संबंध किस खेल से हैंः-एयर राइफल
राजस्थान की मानिनि कौशिक का संबंध किस खेल से हैंः-निशानेबाजी
राजस्थान के अर्जुन लाल जाट का संबंध किस खेल से हैंः-नौकायन
राजस्थान के अनंतजीत सिंह का संबंध किस खेल से हैंः-निशानेबाजी
विश्व पैरा शूटिंग स्पोटर्स वल्र्ड कप कोरिया की 10 मीटर एयर राइफल में अवनी लेखरा ने कौन सा पदक जीताः- रजत
जलदेव जी माताजी मंदिर का संबंध किस जिले से हैंः-सासेरा राजसमंद
हाथीभाटा पर्यटन स्थल का संबंध किस जिले से हैंः-टोंक
हाल ही में बीकानेर के नाल बड़ी और सालासर गांव के पास क्रूड आयल और प्राकृतिक गैस के भंडार की ड्रिलिंग का काम किसे सौंपा गया हैंः- ONGC
प्रदेश में छठे रोपवे का उद्घाटन जनवरी 2024 में कहां पर किया जायेगाः-नीमज माता उदयपुर
पहले राजस्थान सिने महोत्सव का आयोजन कहां पर किया जायेगाः-जयपुर
किस जिले में राज्य अक्षय उर्जा निगम 2450 मेगावाट का सोलर पार्क विकसित करेगीः-बीकानेर
राजस्थान के किन दो शहरों को सोलर सिटी घोषित किया जायेगाः-पुष्कर, जैसलमेर
राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा कन्हैयालाल सहल पुरस्कार 2022-23 किसे दिया गयाः-डाॅ यश गोयल
राजस्थान के किस जिले में दुनिया के सबसे तेज उड़ने वाले पक्षी पेरेग्राइन फाल्कन की उप प्रजाति रेड कैप्ड शाहीन फाल्कन को देखा गयाः-उदयपुर
इंटरनेशनल फिडे रेटेड शतरंज स्पर्धा का आयोजन राज्य में कहां किया जा रहा हैंः-उदयपुर
राजस्थान में किस फाउंडेशन ने जतन संस्था के साथ मिलकर बालश्रम मुक्ति हेतु पैन इंडिया अभियान चलाया हैंः-कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन
राजस्थान की दिव्या सहारण जो कि हनुमानगढ़ जिले से संबंधित हैं का संबंध किस खेल से हैंः-फुटबाल
राजस्थानी मांडणा प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया गयाः-कमला नेहरू महिला काॅलेज जोधपुर
राजस्थान के किस जिले के बीएसएसफ जवान विजय सिंह कुंतल ने खेलो इंडिया पैरा गैम्स 2023 में एक स्वर्ण पर एक रजत पदक जीता हैंः-भरतपुर
राजस्थान में 01 जनवरी 2024 से इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना को किस परिवर्तन के रूप में शुरू किया जायेगाः- रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच सहमती बनी हैं इसमें राजस्थान के कितने जिले शामिल हैंः-13
विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी के तहत हाट बाजार में आयोजित वर्चुअल लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में एकमात्र चयनित लाभार्थी सपना प्रजापति का संबंध किस जिले से हैंः-कोटा
मिस इंडिया 2023 कौन बनी हैंः- कोटा की नंदिनी
01 अप्रेल 2019 के पहले के रजिस्टर्ड वाहनों पर राजस्थान परिवहन द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कब तक लगवाने के आदेश दिये हैंः- 30 जून 2024
2024 में पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्र में घूमने के लिए वाॅकिंग ट्रेक पर्वतारोहण और डे-नाईट कैपिंग की शुरूआत कहां की जायेगीः-तारागढ़ वन क्षेत्र, अजमेर
स्वदेश निर्मित कौनसा हल्का लड़ाकू विमान राजस्थान के बीकानेर से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया जायेगाः-तेजस एम1ए
पश्चिमी क्षेत्रीय अंतर विश्विद्यालय बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जा रहा हैंः-राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में राजस्थान दर्शन कार्यक्रम के तहत् भ्रमण कार्यक्रम कब से कब तक चलेगाः-01 से 05 जनवरी
वीर बाल दिवस कब मनाया गयाः- 26 दिसबंर
देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए किस जिले में ढोला मारू टूरिस्ट काॅप्लेक्स विकसित होगाः-जैसलमेर
09 से 11 फरवरी 2024 तक विश्वस्तरीय संगीत समारोह का आयोजन कहां किया जायेगाः-उदयपुर
जैसलमेर जिले में मकड़ी की किस नई प्रजाति की खोज की गयी हैंः-ओकोबिस डेजर्ट
राजस्थान स्टेट गैस के कस्टमर केयर वेब पोर्टल का शुभारंभ किसके द्वारा किया गयाः-रणवीर सिंह प्रबंध निदेशक
उदयपुर जिले की ललिता का संबंध किस जिले से हैंः-बाॅक्सर
आनलाईन पोर्टल ट्रेवल एंड लीजर ने वर्ष 2024 में देश में घूमने के लिए सबसे सुंदर प्रदेश की सूची में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला हैंः-पांचवा
कोटा जिले की किस महिला बाॅक्सर खिलाड़ी ने नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियन का खिताब अपने नाम कियाः-अरूधंती चोधरी
राजस्थान कृषि अनुसंधान में आयोजित एक्सीलेंस एग्री जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गयाः-माधव शर्मा
जनवरी 2024 में उदयपुर जिले के किस स्थान पर रोपवे शुरू हो जायेगाः- नीमच माता रोपवे
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा प्रदेश का पहला स्नेक पार्क खोलने की मंजूरी कहां दी हैंः-कोटा
सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने राजस्थान हाई कार्ट के नये मुख्य न्यायाधीश बने हैंः-एमएन श्रीवास्तव
राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव जिन्हें कोटक महिंद्रा बैंक का चेयरमेन नियुक्त किया हैंः-सी एस राजन
राजस्थान पुलिस के महानिदेशक जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली हैंः-उषा शर्मा
17-18 जनवरी 2024 को राजस्थान पुलिस का सायबर हैकाथाॅन कहां आयोजित किया जायेगाः-राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
हाल ही में जोधपरु में कौमारकाॅन-2023 का शुभारंभ किसके द्वारा किया गयाः- भजनलाल शर्मा
राजीव गांधी फिनटेक पार्क का संबंध किस जिले से हैंः-जयपुर
खेलो इण्डिया शीतकालीन खेलो 2023 में राजस्थान ने कितने पदक जीतेः-10 पदक
राजस्थान केडर की कौनसी आई.पी.एस. अधिकारी सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक होगीः- नीना सिंह
फरवरी 2024 में राजस्थान आथोपेडिक सर्जन्स का 35वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कहां होगाः-जैसलमेर
गंगानगर से संबंध रखने वाली निशा लिंबा का संबंध किस खेल से हैंः-शाॅटपुट
किस महिला ने टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब अपने नाम कियाः-नीलम टटवाल
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निजी सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया हैंः- सुनील कुमार अग्रवाल
राजस्थान की कौनसी महिला खिलाड़ी आल इंडिया टेनिस चैम्पियन सीरीज में नेशनल टेनिस प्रतियोगिता अंडर-14 की रनरअप रहीः-सौम्या चोधरी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस कब मनाया गयाः-28 दिसम्बर 2023
राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023( 25 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023 (18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2023) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।