राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (27 नवंबर 2023 से 03 दिसम्बर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (27 नवंबर 2023 से 03 दिसम्बर 2023) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (27 नवंबर 2023 से 03 दिसम्बर 2023) बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023 (27 नवंबर 2023 से 03 दिसम्बर 2023)

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (27 नवंबर 2023 से 03 दिसम्बर 2023)

राजस्थान के किस युवा हस्ती को हाल ही में दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया हैंः-रोहित कोठारी

हाल ही में जारी सूची के अनुसार देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट को कौनसा स्थान मिला हैंः- 13वां

हाल ही में राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया हैंः-जयपुर

दिसम्बर 2023 में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतक केन्द्र की ओर से शिल्पगाम उत्सव का आयोजन राज्य के किस जिले में किया जायेगाः-उदयपुर

ग्रीन एनर्जी काॅरिडोर राज्य के किस जिले से होकर गुजरेगाः-बीकानेर,अजमेर,जोधपुर

हाल ही में राजस्थान डेवलपमेंट डायलाॅग 2023 को आयोजन कब किया गयाः-01 दिसम्बर 2023

जयपुर की खिलाड़ी कोमल गौतम का संबंध किस खेल से हैंः-तैराकी

राजेश शुक्ला का संबंध किस खेल से हैंः-तैराकी

राजस्थान के टोंक जिले के खिलाड़ी अनंतजीत सिंह का संबंध किस खेल से हैंः-शूटिंग

हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 03 दिसबंर को दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए किसे सम्मानित किया जायेगाः-प्रशांत अग्रवाल

हाल ही में कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गयाः-राजसमंद

सामाजिक क्षेत्र में डिजीटल क्रांति के योग की शुरूआत नामक पुस्तक के लेखक कौन हैंः-डाॅ समित शर्मा

01 दिसम्बर 2023 को के चेयरमेन का पदभार किसने ग्रहण किया हैंः-वीनू गुप्ता

हाल ही में कौनसा बांध बजरी उत्खनन पर रोक के कारण चर्चा में रहाः-बीसलपुर बांध

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में ई.वी.एम. से कुल कितने वोट पड़ेः-39211339 वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ई.वी.एम. से कुल कितने प्रतिशत मतदान हुआः-74.62 प्रतिशत

चुरू जिले के किस कलाकार द्वारा चंदन की लकड़ी से निर्मित कलाकृति को लंदन बुक आफ रिकाॅर्ड में नाम दर्ज हुआः-शुभम जांगिड़

जयपुर की मानिनी कौशिक का संबंध किस खेल से हैंः-शूटिंग

राजस्थान के किस जिले में पहली बार समलैंगिक विवाह का आयोजन संपन्न हुआ हैंः-उदयपुर

हाल ही में बेंगलुरू में हुई राष्ट्रीय बेंच प्रेस स्पर्धा के सब जूनियर वर्ग में राजस्थान की टीम का कौनसा स्थान रहाः-विजेता

हाल ही में पुनित सागर अभियान का आयोजन कहां पर किया गयाः-कोटा

कृषि क्षेत्र में विस्तार हेतु ड्रोन लैब की स्थापना कहां पर की जायेगीः-उदयपुर में

राजस्थान में रेबीज उन्मूलन हेतु किस वर्ष तक का स्टेट एक्शन प्लान लाॅन्च किया गया हैंः-2030

राजस्थान में राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया जायेगाः-जयपुर

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में किस जिले में नवाचार के रूप में इलेक्शन ऐप के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार समस्त पोलिंग स्टेशन की जिओ मेपिंग की गयीः-प्रतापगढ़

राज्य में हाल ही में किस जिले से स्पाइस जेट और हवाई सेवा शुरू की जायेगीः- जैसलमेर

राजस्थान की खिलाडी सोनाली पंडित का संबंध किस खेल से हैंः-उदयपुर

नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए किस राज्य के पेवेलियन को पुरस्कार मिला हैंः-राजस्थान

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान किसे बनाया गया हैं जो दुबई में एशिया कप खेलने जा रहे हैंः- उदय सहारण, श्रीगंगानगर

हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किस स्थान में स्थित भगवान श्रीनिवास श्रीदेवी और भूदेवी के ब्रहमोत्सव में भाग लियाः-गलता पीठ

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कितने मतदान केन्द्र बनाये गयेः-1592

25 नवम्बर 2023 को संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का अंतिम मतदान प्रतिशत कितना प्रतिशत रहाः-75.35 प्रतिशत

प्रदेश की विधानसभा निर्वाचन 2018 की तुलना में विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत में कितनी बढ़ोतरी दर्ज हुईः-0.74 प्रतिशत

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किस जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ हैंः-बांसवाड़ा में , 83 प्रतिशत

राज्य में किस सरकारी शिक्षिका का लिखा गीत मतदान की प्रेरणा देने के लिए उपयोग में लिया गयाः-बीनूवन्ती सैन

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान की पुष्पा मेघवाल ने कौनसा पदक जीता हैंः-रजत

बीकानेर के कोलायत में कोलायत मेला-2023 को आयोजन कब किया गयाः-27 नवम्बर 2023 को

राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन कितने जिलों में फेला हुआ हैंः-14 जिले

राजस्थान का भारत के कच्चे तेल के कुल उत्पादन में कितना प्रतिशत योगदान हैंः-20 प्रतिशत

वित्तिय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तगर्त कितनी ग्रामोद्योग इकाइयां स्वीकृत की गयी हैंः-261

हाल ही में स्वामी विवेकानन्द पर बन रहे टीवी सीरियल द ग्रेट मेंक स्वामी विवेकानंद के पोस्टर का लोकार्पण किसने कियाः- राज्यपाल कलराज मिश्र

हाल ही में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में सिल्वर मेडल किसने जीता हैः-अंजलि शेखावत

हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हुआ इसमें महिला मतदान कितने प्रतिशत रहाः-74.72 प्रतिशत

हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हुआ इसमें पुरूष मतदान कितने प्रतिशत रहाः-74.53 प्रतिशत

हाल ही में गोपालदास महाराज का निधन हो गया यह किस पंथ से संबंधित थेः-दादू पंथ

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन आयोग द्वारा सबसे छोटा पोलिंग बूथ किस जिले में बनाया गयाः-बाड़मेर

राज्य के किस जिले में आरना झरना मारू संस्कृति संग्रहालय के कारण प्रसिद्ध हैंः-जोधपुर

किस विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के जन आधार डेटाबेस का उपयोग करते हुए रियल टाइम ओटो सर्विस डिलेवरी सर्विस सिस्टम विकसित किया गया हैंः-सूचना प्रोद्योगिकी

राज्य के किस संस्थान ने एयरोपोनिक एवं हाइड्रोपोनिक्स खेती की तकनीकी विकसित की हैंः-काजरी

राजस्थान बाॅक्सिंग संघ कार्यकारिणी के चुनाव में राजस्थान बाॅक्सिंग संघ का अध्यक्ष किसे चुना हैंः-धीरेन्द्र चैहान

राजस्थान की तानिषा गुर्जर का संबंध किस खेल से हैंः-बाॅक्सिंग

हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन थेः-प्रवीण गुप्ता

हाल ही में उदयपुर में आयोजित नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप किसने जीती हैंः-जम्मू कश्मीर ने

राजस्थान में सर्वाधिक मतदान कहां पर हुआ हैंः-पोखरण

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कुल कितने प्रतिशत मतदान हुआ हैंः-75.45 प्रतिशत

 

 

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023, Rajasthan Current Affairs December 2023(27 नवंबर 2023  से 03 दिसम्बर 2023) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan

राजस्थान करंट अफेयर्स दिसम्बर 2023 (27 नवंबर 2023 से 03 दिसम्बर 2023) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार