राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023, Rajasthan Weekly Current Affiars

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023)  बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में टुडे राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स मील का पत्थर साबित होगी
राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023)

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023)

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स

(06 नवंबर 2023 से 12 नवंबर 2023)

 

हाल ही में मोमासर उत्सव का आयोजन किस जिले में किया गया हैंःबीकानेर

हाल ही में किसे 2022 के लिए काका हाथरसी पुरस्कार दिया हैंःशैलेश लोढ़ा

हाल ही में चर्चा में रहा अरना झरना संग्रहालय का संबंध किस से हैंःरूपायन संस्थान बोरूंदा जोधपुर

राजस्थान कि कितने विद्यालय प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत माॅडल स्कूल बनेंगेः716

भारतीय रेलवे राज्य के किस शहर में मेन लाईन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट चलाएगाःजयपुर

राजस्थान के किस जिले में विख्यात नईनाथ महादेव मंदिर स्थित हैंःबांसखोह, जयपुर में

37 वें नेशनल गैम्स में पहली बार शामिल किस खेल में राजस्थान की पुरूष वर्ग की टीम ने गोल्ड महिला वर्ग की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया हैंःरोलबाॅल

उदयपुर के दौलत सैन हाल ही में किस कारण चर्चा में हैंःपौने इंच की पगड़ी बनाकर

हाल ही मे राजस्थान की किस जगह पर इंडोकोरियन अंतर्राष्ट्रीय कला शिविर का आयोजन किया गयाःबूंदी

सांप उपन्यास जिसे हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया का रचियता कौन हैंःरत्न कुमार सांभरिया

हाल ही में कौनसा टाइगर रिजर्व बाघिन एसटी-2 के सबसे उम्रदराज होने के रिकाॅर्ड की वजह से चर्चा में रहाःसरिस्का

राजस्थान में हाल ही में प्रदेश का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम कहां बनाया गया हैंःखेलगांव उदयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए किस जिले में नवाचार करते हुए सेल्फी विद फैमिली अभियान की शुरूआत की गयी हैंःभीलवाड़ा

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सतरंगी सप्ताह का आयोजन किस जगह किया गया हैंःखैरथल तिजारा

हाल ही में कौनसा विश्नोई धर्म स्थापना दिवस मनाया गयाः539 वां

शूटिंग खेल से संबंधित खिलाड़ी सुभाष जिसने हाल ही में 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हैं किस जिले से संबंधित हैंःसीकर

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर किस वजह से चर्चा में रहा हैंःबायोमेडिकल लैव पर रिसर्च के कारण

इक्फाई लाॅ स्कूल की ओर से राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गयाःजयपुर

हाल ही में किसने मिस राजस्थान 2023 का खिताब जीता हैंःपीहू चैधरी

भारत के नये मुख्य सूचना आयुक्त-2023 किसे नियुक्त किया गया हैंःहीरालाल सामरिया

भारत के नये मुख्य सूचना आयुक्त-2023 हीरालाल सामरिया का संबंध किस जिले से हैंःडीग

कौनसा टाइगर रिजर्व बाघिन टी-13 के सबसे उम्रदराज होने के कारण चर्चा में रहा हैंःरणथम्भौर

जनवरी 2024 में 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जायेगाःजयपुर

हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में जातिगत सर्वेक्षण कराये जाने संबंधी आदेश जारी किये हैं इस सर्वे के लिए किस विभाग को नोडल विभाग बनाया गया हैंःआयोजना विभाग

हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेल गोवा में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैंः66

हाल ही में राजस्थान की किस वरिष्ठ पत्रकार को अमृता प्रीतम पोयट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैंःमणिमाला शर्मा

हाल ही में राजस्थान वक्फ नियम 2023 का अनुमोदन किसने किया थाःअशोक गहलोत

हाल ही में जाॅज मसीह के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश कौन बने हैंःएम एम श्रीवास्तव

37 वें राष्ट्रीय खेल में राजस्थान स्कवैश टीम ने कौन सा पदक जीता हैंःकांस्य

मैसर्स कंपनी द्वारा हाल ही में सैकंडरी राॅक फाॅस्फेट बेनिफिशयरी प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना कहां की जायेगीःमामदेव उदयपुर

राजस्थान धरोहर संग्रहालय कहां बनाया जा रहा हैंःजयपुर

गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में राजस्थान ने जूडो के मिस टीम इंवेट में कौनसा पदक जीता:- रजत पदक

उदयपुर के दर्पण इनानी का संबंध किस खेल से हैंःशतरंज( पैरा खिलाड़ी)

जयपुर में हुए एलीट मिस राजस्थान के फिनाले में चुरू जिले की कौन महिला राइजिंग स्टार राजस्थान चुनी गयी हैंःस्नेहा

एज्यूकेशन से छात्रों का भविष्य संवारने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ने कौनसा मिशन शुरू किया हैंःमिशन स्टार्ट

राजस्थान के किस सरकारी अस्पताल में स्ट्रोक इंटरवेशन लैब की स्थापना की जा रही हैंःसवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर

चाौराहे के तीन रास्ते किनका कहानी संग्रह हैंःडाॅ विनोद सोमानी

राज्य में स्थापति,संचालित सभी संस्थानों विभाग के पंजीयन हेतु कौनसा पोर्टल शुरू किया गया हैंःसंख्या आधार

हाल ही में यूरोप की सबसे उंची चोटी माउंट एलब्रुश पर वीरेन्द्र सिसोदिया ने तिरंगा फहराया हैं किस जिले से सबंधित हैंःजोधपुर

प्रदेश में आम जन को विभिन्न योजनओं सेवाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किस विभाग द्वारा रियल टाइम ओटो सर्विस सिस्टम विकसित किया जायेगासूचना प्रोद्योगिकी संचार विभाग

हाल ही में गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में जयपुर की किस अंतर्राष्ट्रीय आर्चर ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत और महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलायाःप्रिया गुर्जर

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान वुशू खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीतेः8

हाल ही में नवबंर 2023 को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य के किस जिले की यात्रा पर रहेःअजमेर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैंःझोटवाड़ा

हाल ही में जयपुर में हुए एलीट मिस राजस्थान के फिनाले में किस जिले की स्नेहा शर्मा राइजिंग स्टार राजस्थान चुनी गयीःचुरू

देश का पहला एलईडी गार्डन राजस्थान में कहां बनेगाःकोटा

हाल ही में राजस्थान से किसे प्रतिष्ठित प्रो. देशपांडे अवार्ड प्रदान किया गया हैंःडाॅ पारस टाक

जोधपुर की कौनसी शिक्षिका हाल ही में चांद पर जमीन खरीदने के कारण चर्चा में हैःसिम्मी कच्छवाहा

हाल ही में राजस्थान के कितने पुलिस अधिकारियों कार्मिकों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया हैंःसात

हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल मैनेजमेंट पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया हैंःशिक्षा संकुल जयपुर

हाल ही में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने लोगों को स्थानीय उत्पाद खरीदने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दीवाली मनाने हेतु स्वच्छता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से स्वच्छ दीवाली शुभ दीवाली अभियान कब से शुरू कियाः06-12 नवम्बर 2023

हाल ही में चर्चा में रहे अनुराग हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैंःतबला वादक

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 200 विधानसभा सीटों के लिए कितने प्रत्याशियों ने 3430 नामांकन दाखिल कियेः2605

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान किसकिस विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम् 4-4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया हैंःदूदू लालसौट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए किस विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31-31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया हैंःआदर्शनगर भीलवाड़ा

हाल ही में देश की तीनों सेनाओं ने त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान कहां आयोजित कियाःजैसलमेर

माटी के लाल बाबोसा भैरोंसिंह शेखावत पुस्तक के लेखक कौन हैंःजितेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर के आराध्य चाौपड़ा का संबंध किस खेल से हैंःजूडो

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का संचालन किन विभागों के द्वारा किया जा रहा हैंः– 1.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 2. उपभोक्ता मामले विभाग

 

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (06 नवंबर 2023  से 12 नवंबर 2023) अपलोड किया गया हैं।

https://rpscexamgk.com/

राजस्थान करंट अफेयर्स (राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार