राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,(13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)  बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में टुडे राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स मील का पत्थर साबित होगी
राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 16 से 22 नवम्बर तक किस सप्ताह का आयोजन किया गया हैंःसतरंगी सप्ताह

हाल ही में किस जिले में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी हैंःजोधपुर

राजस्थान की पहली डीएनए फिंगरप्रिंट लैब की स्थापना कहां पर की जा रही हैंःजोधपुर में

राजस्थान की पहली सरकारी डर्मेटोलाॅजी इंस्टीट्यूट किस जिले में खोला जायेगाःजयपुर

हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी राज्यों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-2023 में राजस्थान में खाद्यान उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि रही हैंः8.1 प्रतिशत

प्रदेश में सर्वाधिक मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र कौनसा हैंःकरणपुर, श्रीगंगानगर

हाल ही में प्रदेश के कौनसे जिले में हथकरघा निदेशालय खोलने की मंजूरी राजस्थान सरकार ने दी हैंःजोधपुर

राजस्थान सरकार ने मृण शिल्प कलाकारों के लिए शिल्पबाड़ी कहां बनाने की स्वीकृति दी हैंःमोलेला राजसमंद

37वें राष्ट्रीय खेल में राजस्थान गोल्फ टीम ने कौनसा पदक जीताःकांस्य पदक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा राजस्थान एपिकाॅन पहला सेंट्रल जोन एपिकाॅन कहां शुरू कियाःकोटा

37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान बास्केटबाॅल टीम ने कौनसा पदक जीताःस्वर्ण पदक

हाल ही में माटी के लाल बाबोसा भैरोंसिंह शेखावत पुस्तक का विमोचन किया गया यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयीःजितेन्द्र सिंह शेखावत

हाल ही में ग्रैंन इंडस्ट्री एक्सपो का आयोजन कहां किया गयाःबीकानेर

चीन में चल रहे पैरा एशियाई गेम्स में राजस्थान की निमिषा सुरेश ने किस खेल में गोल्ड मेडल हासिल किया हैंःलाॅन्ग जंप

फोर्टीफाइड चावल तैयार करने हेतु हाड़ौती का पहला प्लांट राजस्थान में कहां लगाया जायेगाःबूंदी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जयपुर जिले के लिए इलेक्शन आइकाॅन किसे नियुक्त किया गया हैंःतपस्वी शर्मा

हाल ही में किस नवगठित जिला प्रशासन ने कुपोषण से निपटने हेतु मिशन आकाश लाॅन्च किया हैंःदूदू

नई दिल्ली में आयोजित 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप का शुभारंभ किसके द्वारा किया गयाःवीनू गुप्ता मनीष अरोड़ा

हाल ही में चर्चा में रहा ऋषभ जैन का संबंध किस खेल से हैंःबैडमिंटन

विधानसभा चुनाव 2023 में किस विधाानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी का निधन होने के कारण उस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को स्थगित कर दिया गया हैंःकरणपुर

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रिफ का हाल ही में कौनसा संस्करण जयपुर में आयोजित किया गया हैंः10वां

हाल ही में पर्यटन विभाग की ओर से किस जिले में मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जायेगाःअलवर

हाल ही में किस जिले में केवल एक गांव के एक परिवार के लिए मतदान केंन्द्र बनाया जायेगाःपार गांव, बाड़मेर

विश्व का पहला इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल ग्रीन हाइड्रोजन ग्रीन अमोनिया प्लांट कहां शुरू किया गयाःभेरू खीरा गांव बीकानेर

हाल ही में चर्चा में रहा उपन्यास बटन रोज किसके द्वारा लिख गयाःजनी मोरवाल

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)

हाल ही में भारत के सबसे बड़े कुकिंग शो प्लेटफाॅर्म मास्टर शेफ इंडिया शो में भाग लेने वाली राजस्थान की मशहूर महिला कौन हैंःकौशल्या चैधरी

हाल ही में राजस्थान के किस जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक के आवष्किार से अब सस्ता यूरिया मिलेगाःडाॅ रमेश रलिया

राजस्थान में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ओफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज संस्थान की स्थापना कहां की जा रही हैंःजयपुर

राजीव गांधी फिनटेक डिजीटल संस्थान का संबंध किस जिले से हैंःजोधपुर

राजस्थान राज्य संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2023 पारित करने वाला देश का कौनसा राज्य हैंः4

राइट टू हैल्थ विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा हैंःराजस्थान

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 का आयोजन किस जिले में किया जायेगाःजोधपुर

हाल ही में आत्मनिर्भर भारत निर्माण रत्न अवार्ड 2023 के लिए राजस्थान से किसका चयन हुआ हैंःपूनमचंद जोशी

डाॅ एल पी टेस्सीटोरी सम्मान किसे दिया गयाःश्री कृष्ण जुगनू

राजस्थान सिलिकोसिस पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कौनसा ऐप विकसित किया जायेगाःचेस्ट एक्सरे ऐप

11वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गयाःगुलशन ग्रोवर

राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सूर्यमल्ल मिश्रण शिखर पुरस्कार किसे दिया गयाःडाॅ मनमोहन सिंह यादव

राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन कहां से चलेगीःमारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट

राजस्थन के किस स्तर पर दो आंगनवाड़ी केन्द्र बनाए जायेंगेःपंचायत समिति स्तर पर

राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया हैंःरिछपाल मिर्धा

हाल ही में राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्राॅनिक व्हीकल का पहला प्रशिक्षण केंद्र कहां पर शुरू किया हैंःजयपुर

रामस्नेही संपद्राय से संबंधित संतो के पैनोरमा राज्य में कहां पर बनेंगेःशाहपुर

राजस्थान में वर्ष 2022-23 हेतु हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार राज्य के किस कलाकार को दिया हैंःइन्दर सिंह जिला जयपुर

यूएई के काॅरपोरेट टैक्स नामक पुस्तक किसकी रचना हैंःनवीन शर्मा

19 वें एशियाई खेल में राजस्थान के भीमसिंह का संबंध किस खेल से हैंःनौकायन

विवान कपूर का संबंध किस खेल से हैंःनिशानेबाजी

अवनी लेखरा का संबंध किस खेल से हैंःशूटिंग

राजस्थान का सबसे बड़ा सेज हैंःसीतापुरा, जयपुर

समाई माता इको टुरिज्म में संबंधित हैंःबांसवाड़ा जिले से

भारतीय तीनों सेनाओं की ओर से हाल ही में त्रिशक्ति नामक युद्धअभ्यास कहां पर आयोजित किया गया हैंःजोधपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए स्टेट इलेक्शन आइकन किस खिलाड़ी को बनाया गया हैंःदिव्यकृति सिंह

ओपरेशन नकासी का संबंध किस से हैंःअवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023)

मतदान जागरूकता के लिए किस जिले में वोट चैंलेंज एक संकल्प मतदान का वीडीयो काॅन्टेस्ट का शुभारंभ किया गया हैंःबूंदी

राजस्थान में हाल ही में गठित श्री करणी चारण एवं डिंगल साहित्य शोध, संरक्षण एवं विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां होगाःजयपुर

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (13 नवंबर 2023  से 19 नवंबर 2023) अपलोड किया गया हैं।

https://rpscexamgk.com/

राजस्थान करंट अफेयर्स राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (13 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2023) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार