राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023)

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023)  सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में टुडे राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स मील का पत्थर साबित होगी

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023)

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023)

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स

(30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023)

37 वें राष्ट्रीय खेल में राजस्थान की मंजूबाला ने किस खेल में रजत पदक जीता हैंः- हैमर थ्रो

केयर्न आयल एंड गैस कंपनी ने कृषि संबंधित कौशल विकास हेतु किस विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया हैंः- कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हाल ही में किस राज्य में स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथाॅरिटी बनेगीः- राजस्थान

हरित बगिया योजना का संबंध किस नगर पालिका से हैंः- अनूपगढ़

राजस्थान स्थापना दिवस कब मनाया जाता हैंः- 01 नवम्बर

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कितनी महिलाओं को इंडिया टुडे अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किया हैंः- 10

हरित बगिया योजना का संबंध किस से हैंः- वेस्ट से बैस्ट बनाना

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से 02 नवम्बर 2023 को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कितने जिलों की हवा खराब हैंः- 03

हाल ही में राजस्थान की किस शाही ट्रेन को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन का खिताब मिला हैंः- पैलेस आन व्हील्स

राजस्थान की सोनिया शर्मा का संबंध किस खेल से हैंः- ताइक्वांडो

राजस्थान का पहला सोलर ट्री कहां लगा हैंः- राजकीय उच्च् माध्यमिक विद्यालय मदार.उदयपुर

राज्य की किस झील के किनारे सफेद भौहां वाली बुलबुल की प्रजाती मिली हैंः- उदयसागर झील, उदयपुर

प्रदेश में राज्य क्रीड़ा परिषद के सहयोग से पाई स्कूल ओलंपिक का आयोजन कहां किया गयाः- जयपुर

प्रदेश में संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सूचना देने वाले को कुल कितने रूपये का ईनाम दिया जायेगाः- 51हजार

हाल ही में राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का अयोजन कहां किया गयाः- बीकानेर

राजस्थान की किस नगर पालिका में संचालित की जा रही हरति बगिया योजना को देश की योजनाओं में पहला स्थान मिला हैंः- अनूपगढ़

राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा हाल ही में डाॅ कीर्त भारती व नीरू यादव को कौनसा पुरस्कार दिया गया हैंः- इंडिया टुडै

हाल ही में उतरलाई सैन्य हवाई स्टेशन से किस लड़ाकू विमान का रिटायर किया गयाः मिग-21 बायसन

मेरी माटी मेरा देश अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची में राजस्थान के साथ किस राज्य ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया हैंः-हरियाणा

मिस दिवा राजस्थान 2023 का खिताब किसने जीता हैंः- प्रियंका चैधरी

मिस राजस्थान 2023 का अवार्ड किसने जीता हैंः- वैष्णवी शर्मा

राजस्थान इलेक्ट्रीकल व्हीकल नीति-2022 की अधिसूचना कब प्रभावी की गयीः- सितंबर 2022

राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना किस संस्थान के सहयोग से संचालित हैंः- जीका

झुझुनूं के अजय जाखड़ का संबंध किस खेल से हेंः- निशानेबाजी

एशियाई पैरा गेम्स 2023 में पुरूष एकल बैडमिंटन एसएच 6 वर्ग में जयपुर के कृष्णा नागर ने कौनसा खिताब जीताः- रजत पदक

किस वरिष्ठ अधिकारी को उतर पश्चिम रेलवे का नया महाप्रबधंक बनाया गया हैंः- अमिताभ कुमार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशाी अधिकतम कितने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता हैंः- 02

हाल ही राजस्थान पुलिस द्वारा चलाये गये मदिराघर अभियान का संबंध किस से हैंः- अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ

भारत में राज्यों की राजनीति नामक पुस्तक के लेखक कौन हैंः- प्रो. धर्मचंद जैन

उदयपुर की किस महिला ने मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडियन 2023 का खिताब जीता हैः-विप्रा मेहता

मुबई में आयोजित फिल्म इंडस्टड्री अवार्ड शो में जोधपुर के किस व्यक्ति को बेस्ट प्रोड््यूसर से नवाजा गया हैंः- श्रवण चाौधरी

राजस्थान की किस वरिष्ठ पत्रकार को अमृता प्रीतम पोयट्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैंः- मणिमाला शर्मा

स्टेट ओपन स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था हेतु किस योजना की शुरूआत की गयी हैंः- शिक्षा सेतु योजना

राष्ठªीय एकता दिवस कब मनाया जाता हैंः-31 अक्टूबर को

एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान पुलिस टीम की किस निशानेबाज ने अनंतजीत सिंह नारूका के साथ मिलकर स्कीट मिक्स्ड टीम में स्वर्ण जीता हैंः- दर्शना सिंह

प्रदेश में राज्य क्रीड़ा परिषद के सहयोग से पाई स्कूल औलंपिक का अयोजन राज्य में कहां पर हो रहा हैंः- जयपुर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबंल योजना के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया हैंः- 100 करोड़

राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार राज्य की स्वयं की भागीदारी तापीय विद्युत क्षमता कितनी हैंः- 7830 मेगावाट

हाल ही में झुझुनूं में किन पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पद्यश्री से सम्मनित व्यक्ति की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं- शीशराम ओला

मेरी माटी मेरा देश अभियान में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान का स्थान कौनसा रहा हैंः- तीसरा

हाल ही मेे राजस्थान बाॅक्सिंग संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया हैंः- धीरेद्र जी

गोवा में अयोजित 37 वें नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में पुरूषों की स्पर्धा में रजत पदक जीता हैंः- करण सिंह

जयपुर में पाॅपुलेशन फर्स्ट की ओर से लड़ती मीड़िया अवाॅर्ड 2023 से किसे सम्मानित किया गयाः- 1.अरूण कुमार जयपुर
2.कानाराम भीलवाड़ा
3.सिकंदर पारीक

37 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राजस्थान बाॅस्केटबाॅल टीम ने कौनसा पदक जीताः- स्वर्ण

किस जिले के आयुर्विज्ञान महाविद्यालय का नाम बदलकर प. नवल किशोर शर्मा आयुर्विज्ञान महाविद्यालय रखा गया हैंः-दौसा

राज्य के प्रत्येक संभाग पर किस खिलाड़ी के नाम पर आवासीय स्पोट्र्स स्कूल का निर्माण किया जायेगाः- सलीम दुर्रानी

37 वें राष्ट्रीय खेल में झुंझनू के खिलाड़ी श्री सुनील जाखड़ ने हाल ही में स्वर्ण पदक जीता हैं उनका संबंध किस खेल से हैंः- तलवारबाजी

37 वें राष्ट्रीय खेल जो कि गोवा में आयोजित हुआ में राजस्थान पुरूष बास्केटबाॅल की टीम ने कोनसा पदक जीता हैंः- स्वर्ण

पैरा एशियाई गेम्स 2023 में नेत्रहीन महिला ग्रुप प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली वृति जैन का संबंध किस खेल से हैंः- शतरंज

पैरा एशियाई गेम्स 2023 में राजस्थान से संबंध रखने वाली किस खिलाड़ी ने राइंग पीआर-3 मिक्स्ड डबल्स स्कल्स प्रतियोगिता में साथी खिलाड़ी नारायण के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता हैंः- अनीता चैधरी

पैरा एशियाई गेम्स 2023 में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने बैडमिंटन में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता हैंः- कृष्णा नागर जयपुर

पैरा एशियाई गेम्स 2023 में राजस्थान की निमिषा सुरेश ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता हैंः-लम्बी कूद

इंदौर में आयोजित हुई सीबीएसई वेस्ट जाॅन की शूटिंग चैम्पियनशिप में श्रीगंगानगर जिले के भानूप्रतापसिंह राठौड़ ने कौनसा पदक जीता हैंः- सिल्वर

मतदाता सूची में नाम नही होनें की स्थिति में पात्र व्यक्ति किस फाॅर्म को भरकर नाम जुड़वा सकता हैंः- फार्म 6

जनवरी 2024 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान का कौनसा चरण शुरू किया जायेगाः- तीसरा चरण

आम जन तक संस्कृत भाषा की पहुंच बढाने के लिए अखिल भारतीय संगोष्ठी का अयोजन कहां किया गयाः-जोधपुर

जयपुर के किस समाज सेवी को अहिंसा सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया हैंः- रविशंकर धाबाई

राज एपिकाॅन व पहले सेंट्रल जोन एपिकाॅन का अयोजन 27-28 अक्टूबर को कहां किया गयाः- कोटा

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स, (30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023) अपलोड किया गया हैं।

https://rpscexamgk.com/

राजस्थान करंट अफेयर्स (राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार