Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके आपकी राजस्थान में होने वाली RAS, RSMSSB REET, CET,POLICE, AGRI SUP आदि में मील का पत्थर साबित होगी।

Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके

Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके

29 March 2023 (29 मार्च 2023)

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के कितने गांव में नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की है:-203

प्रदेश के बरेली में आयोजित जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौन सा पदक जीता है:-कांस्य

हाल ही में राजस्थान के किस अस्पताल में पहली बार कैंसर के लिए एडवांस रोबोटिक प्रणाली के लिए लक्ष्य रखा गया है:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान उदयपुर

2 मार्च 2023 को राजस्थान में कितने उद्यमियों को उद्योग पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया है:-7

हाल ही में पन्नाधाय का पैनोरमा कहां पर बनाया जाएगा:-पण्डोली चितौड़गढ़

हाल ही में स्वीकृत अमरा भगत का पैनोरमा कहां बनाया जाएगा:-चितौड़गढ़

हाल ही में स्वीकृत केसरी सिंह बारहठ का पैनोरमा कहां बनाया जाएगा:-शाहपुरा भीलवाड़ा

राजस्थान में हाल ही में अनुमोदित पीपलखूंट हाई लेवल कैनाल के लिए पानी किस नदी से प्राप्त होगा:- माही

सौर ऊर्जा से संचालित प्रदेश की पहली सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन का उद्घाटन कहां पर किया गया है:-बिछीवाड़ा डूंगरपुर

राजस्थान में मार्च 2023 में कौनसे पैनोरमा के निर्माण हेतु हाल ही में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है:- पन्नाधाय केसरी सिंह बारहठ अमरा भगत

स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नर्स रिपोर्ट 2022 में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा पुरस्कार मिला है:-तीसरा

राजस्थान सरकार ने नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए बिना टेंडर की खरीद की सीमा 15 लाख से कितने रुपए तक की कर दी है :- 20 लाख

पशुपालन सांख्यिकी रिपोर्ट 2022 के अनुसार राजस्थान किन चीजों में प्रथम स्थान पर रहा है:- दूध उत्पादन व ऊन उत्पादन

 

Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीकेहेतु हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार