प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके आपकी राजस्थान में होने वाली RAS, RSMSSB REET, CET,POLICE, AGRI SUP आदि में मील का पत्थर साबित होगी।
Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके
31 March 2023 (31 मार्च 2023)
71 मी अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं राजस्थान पुलिस की किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है:-कचनार चौधरी
जयपुर के चोप गांव में बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण किया गया है:- अनिल अग्रवाल स्टेडियम
राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा घोषित पुरस्कारों में से सूर्यमल मिश्रण शिखर पुरस्कार किसे दिया जाएगा:- मधु आचार्य
हाल ही में चर्चा में रहे मुकेश चौधरी का संबंध किस खेल से है:- फुटबॉल
हाल ही में पार्वती जांगिड़ चर्चा में क्यों हैं:- हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने के कारण
स्वास्थ्य का अधिकार के अंतर्गत स्वच्छ गंगानगर मिशन के तहत कि नहीं डिजिटल हेल्थ कार्ड के जरिए जोड़ा जाएगा:- बच्चों को
प्रदेश में सूचना के अधिकार के क्रियान्वयन को सही करने के लिए किस जिले में सूचना आयोग की ब्रांच स्थापित होगी:-जोधपुर
जल बचाओ आज काम आएगा कल की थी में पर जल संरक्षण कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया है:- जयपुर
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811 वां उर्स कहां पर लगा है:-अजमेर
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2023 की थीम क्या थी:- विकासशील राजस्थान उद्यमशील राजस्थान
33 वां वृक्ष बंधु पुरस्कार 2022 राजस्थान में किसे दिया गया है:-आफरी को
वर्ष 2022 में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है:-74
Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके हेतु हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें