Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS, राजस्थान करंट जीके से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS, राजस्थान करंट जीके सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।

आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC EO-RO, RSMSSB REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC SET EXAM आदि में  Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके मील का पत्थर साबित होगी।Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके

Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके 26 March 2023 (26 मार्च 2023)

1.आरएम लोढ़ा व के सी मालू चर्चा में क्यों है:- राजस्थान रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित होने के कारण

2. वाराणसी में आयोजित वन वर्ल्ड टिबी सम्मिट में राजस्थान राज्य से कितने जिलों को सम्मानित किया जाएगा:- राजस्थान राज्य से 8 जिलों को सम्मानित किया जाएगा

3.बिना इसर की गणगौर राजस्थान में कहां की प्रसिद्ध है:- जैसलमेर की प्रसिद्ध है

4.हाल ही में पतंग महोत्सव कहां मनाया गया:- पतंग महोत्सव मुख्यतः जयपुर का त्यौहार या एक महोत्सव है लेकिन जयपुर की तर्ज पर इसको जैसलमेर में भी मनाया जाने लगा है

5.सीपी जोशी वर्तमान में चर्चा में किस वजह से है:- सीपी जोशी को हाल ही में राजस्थान भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है

(ध्यान दें कि सीपी जोशी वर्तमान में नाथद्वारा से विधायक है)

6.हाल ही में मेवाड़ महोत्सव का आयोजन कहां किया गया था:- उदयपुर में

7.सीएम लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना राजस्थान राज्य में कब शुरू की गई थी:- राजस्थान में यह योजना 1 दिसंबर 2022 को शुरू की गई थी

8.राजस्थान में वर्ष 2023 में प्रसव वॉच किस जिले में शुरू किया गया है:- दोसा जिले में

9.सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत राजस्थान में विशेष योग्यजन से विवाह करने पर सरकार कितने रुपए की सहायता राशि प्रदान करती है:- ₹500000

10.राजस्थान राज्य में जन आधार ई वॉलेट की शुरुआत कब की गई:- 20 मार्च 2023 को

(जन आधार “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है।

राज्य के सभी निवासी एवं परिवार जन आधार कार्ड का पंजीयन करवाने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है। प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकिय परिवार पहचान संख्या एवं सदस्यों को 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित बहुउद्देशीय जन आधार कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। भविष्य में विभिन्न प्रकार की जन कल्याण की योजनाओं के लाभ/सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जायेगा।

परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायेगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नही हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है l )

11.हाल ही में किस राज्य में है राइट टू हेल्थ विधेयक 2022 पारित किया गया है:- राजस्थान में

12.राजस्थान में पारित किए गए हैं राइट टो हेल्थ विधेयक में प्रथम शिकायत पर कितनी राशि का प्रावधान है:- ₹10000 मात्र

13.भारत में दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर वर्तमान में कौन सा राज्य है:- राजस्थान राज्य

14.हाल ही में राजस्थान राज्य में जारी ई व्हीकल पॉलिसी 2022 की अवधि कितनी है:- 5 वर्ष

15.राजस्थान के पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने अब तक कितने पदक जीते हैं:-03 पदक

FAQ

1.वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन हैंः-
उत्तरः- वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हैं।

2.वर्तमान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री कौन हैं
उत्तरः- श्री बीडी कल्ला

3.वर्तमान में राजस्थान के खेल मंत्री कौन हैं
उत्तरः- श्री अशोक चांदना

Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके हेतु हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करे

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार