प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Rajasthan Current Affairs December 2023, राजस्थान करंट अफैयर्स दिसम्बर 2023 से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Rajasthan Current Affairs December 2023, राजस्थान करंट अफैयर्स दिसम्बर 2023 सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM,RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan Current Affairs December 2023 बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade EXAM आदि में Rajasthan Current Affairs December 2023 मील का पत्थर साबित होगी
Rajasthan Current Affairs 07 December 2023,
राजस्थान करंट अफेयर्स 07 दिसम्बर 2023
हाल ही में भारत का पहले प्रारंभिक क्रेटेशियस शार्क जीवश्म जो कि लगभग 115 मिलियन पुराना हैं किस जगह पर खोज हुई हैंः- राजस्थान के जैसलमेर में
हाल ही में रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का आयोजन किस जिले में किया गया हैंः-पाली
नशा राकेथाम के लिए हाल ही में चर्चा में रहे नवचेतना अभियान का शुभारंभ किस जिले से किया गया हैंः-उदयपुर
भारतीय क्रिकेटर रवि विश्नोई का संबंध किस जिले से हैंः-जोधपुर
हाल में चर्चा में रही सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ कीर्ती भारती का संबंध किस जिले से हैंः-जोधपुर
केन्द्र सरकार के युवा संगम कार्यक्रम के तहत राजस्थान के कितने छात्रों का चयन किया गया हैंः-45
09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कहां पर किया जायेगाः-बूंदी
राजस्थान के अभिनव चोधरी जो कि हाल ही में स्वर्ण पदक जीतने के कारण चर्चा में हैं किस खेल से संबंधित हैंः-निशानेबाजी
राजस्थान में पैरा स्पोर्ट्स परफाॅमेंस सेंटर का लोकापर्ण कहां किया गया हैंः-जयपुर
नई दिल्ली में शुरू होने वाले पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राजस्थान में कितने पैरा एथलीट भाग लेंगेः-116