Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024) से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN GOVT JOB EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024) सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024) बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024) आदि में Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024) मील का पत्थर साबित होगी
how to prepare current affairs for rajasthan, Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024)

Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी

राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024)

राजस्थान के निशानेबाज दिव्यांग सिंह पवार ने ISSF वर्ल्ड कप 10 मीटर राइफल में कौन सा पदक जीता हैस्वर्ण

सांभर फेस्टिवल 2024 का आयोजन कब किया गया26-28 जनवरी 2024

27-29 जनवरी 2024 को चौथ माता का विशाल मेला कहां भरता हैचौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर

राजस्थान के पर्वतारोही राकेश बिश्नोई ने हाल ही में किस महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया हैअफ्रीका

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर किन राज्यों के बीच 28 जनवरी 2024 को समझौता हुआ हैराजस्थान और मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा कॉलेज वाला जिला बेंगलुरु है तथा दूसरे स्थान पर हैजयपुर

84वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन मुम्बई में हुआ जबकि 83वां सम्मेलन कहां हुआ थाजयपुर

रिजर्व बैंक आफ इंडिया की वर्ष 2022-23 की पंचायती राज संस्थाओं की वित्त रिपोर्ट में पंचायत पर खर्च करने में राजस्थान को देश में कौन सा स्थान मिला हैछठा

कर्नाटक में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान की छात्रछात्रा टीम ने कौनसा पदक जीता हैकांस्य

हाल ही में किस कंपनी ने एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) बीकानेर ।।। नीमराणा ।। ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की हैटाटा पावर

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी प्रत्यायन योजना के लिए राजस्थान से किस शहर को नामांकित किया गया हैउदयपुर

हाल ही जारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे उदयपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा जबकि देश में स्थान मिला हैतीसरा

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम में उदयपुर के किस तैराक ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता हैयुग चेलानी

प्रदेश के किस जिले में 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2024 तकस्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियानचलाया जा रहा हैजयपुर

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्त शिल्प उत्सव का आयोजन 24 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 तक किस जिले में किया जा रहा हैजोधपुर

प्रदेश में 31 जनवरी 2024 से यशस्वी सरपंच अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई हैअल्ट्राटेक सीमेंट राजस्थान पत्रिका

रांची में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स की वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता हैछवि चौधरी, इशिता चौधरी

भिक्षावृति मुक्त भारत का लक्ष्य पूरा करने की कार्य योजना में राजस्थान के किन शहरों का चयन किया गया हैजैसलमेर, उदयपुर

राजस्थान की कितनी राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी 2024 को चुनाव होंगे 3

प्रदेश में III की तर्ज पर राजस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान (RIT) शुरू करने के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया हैप्रो. अजय कुमार शर्मा

प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विधानसभा में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं हैसामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 की जगह 1150 रुपए मिलेंगे

राजस्थान में साइबर फ्रॉड रोकने के लिए कौनसा ऑपरेशन चलाया जा रहा हैसाइबर वज्र प्रहार 1.0

पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगासंदीप पुरोहित

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम में जयपुर के अभिनंदन खंडेलवाल ने किस खेल में कांस्य पदक जीतातैराकी

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 मेंश्री द्वारका प्रसाद अग्रवालअवॉर्ड फेस्टिवल किसे दियाअमीश त्रिपाठी

भारतीय बागवानी शिखर सम्मेलन और सह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 1-3 फरवरी 2024 को कहाँ किया जाएगाराजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा

जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त/कमिश्नर नियुक्त किए गए हैंराजेन्द्र सिंह

सीडॉस के तत्वाधान में इंडिया स्टोनमार्ट-2024 का 1 से 4 फरवरी 2024 को कौन से संस्करण का आयोजन हो रहा है12वें

3 से 8 फरवरी 2024 को केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की आत्मनिर्भर भारत उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किस जिले में किया जाएगाकोटा

हाल ही में आयोजित छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में राजस्थान ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीतेः13 स्वर्ण

01 फरवरी 2024 को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण की ओर से एयर शो का अयोजन कहां पर किया गयाःनाल बीकानेर

मेहमान नवाजी में दुनिया के टाॅप-10 शहर में देश का कौन सा शहर शामिल किया गया हैंःजैसलमेर

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषित सर्वोदय योजना के पहले चरण में राजस्थान के किन जिलो को चयनित किया गया हैंःजयपुर, जोधपुर,सीकर

नेशनल कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा राजस्थान की किस संस्था को मार्केट अवार्ड से सम्मानित किया गया हैंःRCDF

राजस्थान के शहरी गरीब और कमजोर तबके के नागरिकों को उच्च गुणवता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं निम्न में से किसके द्वारा प्रदान की जा रही हैंःजनता क्लिनिक

सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत3 फरवरी, 2024

प्रदेश में आधुनिकतम तकनीक वाला गेहूं का भंडारण केंद्र (साइलो) कहां बनाया जा रहा हैंश्रीगंगानगर

निम्नलिखित में से किसने राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2023 प्राप्त कियादेवीलाल महिया

राजस्थान के नए महाधिवक्ता नियुक्त किए गए हैंराजेंद्र प्रसाद

जोधपुर में भारत के साथ 12 देश की एयर फोर्स अगस्त महीने में किस युद्धाभ्यास में भाग लेगीतरंग शक्ति 2024

इराक में होने वाली एशिया कप स्टेज-1 टूर्नामेंट के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में राजस्थान के किन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैपीयूष जोशी, प्रिया गुर्जर

शिक्षा विभाग की जनवरी माह की रैंकिंग में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा हैकोटा

जिला परिवार कल्याण स्वास्थ्य सेवाओं में कौन सा जिला प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा हैबाड़मेर

राज्य के आर्थिकवित्तीय परिदृश्य में सुधार के लिए थिंक टैंक के रूप में कार्य करने हेतु राजस्थान में निम्न में से कौनसी परिषद/समिति का गठन किया गया हैमुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद्

राजस्थान में वर्ष 2011-12 से 2022-23 की अवधि के दौरान कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र की स्थिर मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर कितनी रही5.24 प्रतिशत

राजस्थान में सरकारी नोकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं हेतु डेली व राजस्थान वीकली करंट अफैयर्स,उपलब्ध करवाया जाता हैं जिसके तहत आज आपके लिए Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी (29 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024) अपलोड किया गया हैं।
how to prepare current affairs for rajasthan, Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi, राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2024 इन हिंदी

Rajasthan Current Affairs MCQ 2024 In Hindi(22 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 ) के लिए हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार