प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC EO-RO, RSMSSB REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC SET EXAM आदि में मील का पत्थर साबित होगी।
Rajasthan Current GK राजस्थान करंट जीके
28 March 2023 (28 मार्च 2023)
हाल ही में सीआरपीएफ की 179 बटालियन में तैनात किस जिले के शहीद हुए हवलदार दीपचंद वर्मा को मरणोपरांत गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है:- सीकर
मार्च 2023 में जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक राजस्थान में कहां पर आयोजित की गई थी:- उदयपुर
राजस्थान साहित्य उत्सव कुंभ 2023 हाल ही में किस जिले में आयोजित किया गया था:- जोधपुर
राजस्थान राज्य के किस जिले के राजकीय महाविद्यालय का नाम बदलकर शहीद जीत राम के नाम पर कर दिया गया है:- भरतपुर
राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाली न्यूनतम पेंशन में अभी बढ़ोतरी की गई है तो वह अब कितने रुपए मिलेगी:- ₹1000
राजस्थान राज्य 16060 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन के साथ देश में कौन से स्थान पर आता है:- प्रथम
हाल ही में भारत में दूसरी g20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां पर आयोजित की गई:- चेन्नई
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत हाल ही में राज्य सरकार ने कितने यात्रियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य लिया है:-2000
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सरंचना मिशन योजना के तहत राजस्थान के 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने के लिए कितने करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं:- 205 करोड़
राजस्थान में बाजरा के सर्वाधिक उत्पादन को देखते हुए किस जिले में मिलेट का सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा:- जोधपुर
हाल ही में डॉक्टर ओम प्रकाश को ई गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड दिया गया है यह किस विभाग से संबंधित है:- कृषि विभाग
हाल ही में जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किस जिले में किया जाएगा:- बांसवाड़ा
जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2023 का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है:- 26 मार्च से 5 अप्रैल
राजस्थान की सीनियर वर्ग बुशू टीम ने जालंधर में 24 मार्च को हुए छठे फेडरेशन कप में कितने पदक जीतकर पहली बार और ऑल चैंपियनशिप जीती है:- 26 पदक
रामपुरा आगूचा माइंस और जावर ग्रुप ऑफ माइंस में पहली ग्रीन को सर्टिफाइड खाने स्थापित की गई है यह खाने किस कंपनी की है:- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
राजस्थान में वर्ष 2320 में कितनी ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाएंगे:- 900