प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB बोर्ड व RPSC बोर्ड की परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI, राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 MCQ इन हिंदी से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN GOVT JOB EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI, राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 MCQ इन हिंदी सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM,RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक राजस्थान के महत्वपूर्ण Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC 1st grade, RSMSSB Jr Accountant, REET, CET-2024,RAJASTHAN POLICE, AGRI SUP, RPSC 2nd grade, Sanganak 2024 आदि में Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI आपका अंतिम रूप से चयन करवाने में बहुत सहायता करेगा।
Rajasthan Current Affairs January 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023
(Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI)
- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को अब दूध का वितरण सप्ताह में 6 दिन दिया जाएगा
- प्रधानमंत्री ने दिल्ली मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सोहना (हरियाणा) से दोसा खंड का उद्घाटन किया
- राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड परिश्रित साहनी को दिया गया
- मुख्यमंत्री द्वारा दसवीं आंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा समाज में श्रीमानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार ताराचंद मीना को सम्मानित किया गया
- हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा दोसा जिले में नीलकंठ बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट और खान भाकरी इको पार्क के निर्माण हेतु विधि स्वीकृति प्रदान की गई
- केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में किसानों की औसत मासिक आय 12520 रुपए है
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में देश के पहले THE चौक OTT न्यूज़ ग्रुप का शुभारंभ किया
- हाल ही में देवनारायण जी की लोक देवता की जयंती पर संपूर्ण राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है
- अजंता और एलोरा की गुफाओं से भी प्राचीन 8000 साल पुराने शैल चित्र भीम सड़क जोधपुर से मिले
- दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकाश मिसाइल पर परेड करने वाली राजस्थान की पहली सैन्य अधिकारी चेतना शर्मा है
- भारत सरकार ने राजस्थान की चार विभूतियों को वर्ष 2023 के लिए पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा किया
- हाल ही में कर्मचारियों के हितों के लिए बनी खेमराज कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी अंतिम रिपोर्ट दी है
- जैन आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर (जैसलमेर पंजाब केसरी) की जयंती पर भारत सरकार ने 150 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया है
- राजस्थान में पहली बार भरतपुर नगर निगम द्वारा 100 करोड़ का बॉन्ड जारी किया गया
- पालनहार योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन द्वारा मिशन पालनहार शुरू किया गया
- मिसेज राजस्थान 2023 का खिताब अंजू यादव ने जीता
- Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उदयपुर जिले से किया गया
- राजस्थान में सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट एनपीसीआईएल का निर्माण बांसवाड़ा जिले से किया गया
- राष्ट्रपति द्वारा डिजिटल इंडिया अवार्ड 2022 के तहत E नाम पोर्टल को प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया
- निम्बली रोहिट में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान राज्य को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है
- राजस्थान के पचपदरा रिफाइनरी में होने वाली आयोजन का नाम बाबुल की गलियां रखा गया
- ऊंटनी के दूध से पाउडर बनाने के लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र बीकानेर ने लैक्टो पल पर कंपनी के साथ mou किया है
- केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल चित्तौड़गढ़ किले की खोई हुई नटराज की प्रतिमा उसे पुनः सौंपेंगे
- केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 28 जिले भूजल यूरेनियम से प्रभावित है
- राजस्थान में नवनिर्मित नीमच माता मंदिर रोपवे उदयपुर जिले में स्थित है
- देश में राइट टू साइट विजन के उद्देश्य से अंधता नियंत्रण नीति लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य है
- राजस्थान में अकाउंट्स म्यूजियम आफ इंडिया की शुरुआत जोधपुर जिले से की गई
- राजस्थान राज्य सूचना आयुक्त M.I. लाठर को बनाया गया
- बाघदर्रा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिजर्व उदयपुर जिले में स्थित है
- हाल ही में मुख्यमंत्री ने पांडोली चित्तौड़गढ़ में महाबलिदानी पन्नाधाय पैनोरमा बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान स्थान
- राजस्थान के अशोक चांदना
- मंत्री को विमन इकोनामिक फॉर्म की ओर से लीडर आफ
- डिकेड सामान दिया गया करट हाल ही में घोषित नया पर्यटन स्थल गुवारडी बांध भीलवाड़ा जिले में स्थित है
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में राज भवन जयपुर में संविधान पार्क का उद्घाटन किया गया
- राजस्थान के मोहम्मद इमरान खान मेवाती को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक फेलोशिप के लिए चुना गया
- राजस्थान का पहला सोलर लिफ्ट प्लांट मेज नदी पर बनाया जाएगा
- सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान है
- राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 के अनुसार न्यूनतम 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति जगह के साथ छत उपलब्ध करवाने का प्रावधान है
- सामाजिक न्याय अधिकारिकता विभाग पेंशन योजना का वार्षिक सत्यापन फेस आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर आधारित ऐप से करेगा
- निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मतदान जैसा कुछ नहीं मतदान जरूर करेंगे रखी गई
- प्रधानमंत्री की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811 उर्स पर चादर पेश की गई
- जयपुर मेट्रो में फेज 1c और 1d के निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन के साथ एमओयू किया है
- राजस्थान के अलवर जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सुधार हेतु मेरा विद्यालय मेरा अभिमान अभियान शुरू किया गया
- राजस्थान के मेजर शैतान सिंह तथा मेजर पीरू सिंह शेखावत शहीद सैनिक के नाम पर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार के दीप समूह का नाम रखा गया
- Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI
- जैसलमेर में भारत का मिस्र देश की सेना के साथ पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास साइक्लोन फर्स्ट शुरू हुआ है
- सुशासन के लिए नवाचार हेतु राजस्थान के ताराचंद मीणा जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया स्थान
- राजस्थान में पशुपालकों को केंद्र सरकार की नेशनल लाइव लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुधन बीमा योजना की शुरुआत बाड़मेर से की गई
- राजस्थान कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत उद्योग लगाओ आई बढ़ाओ के तहत राज्य सरकार ने पहल शुरू की है
- जोधपुर में होने वाले की G20 शेरपा सम्मेलन की थीम वसुधैव कुटुम्बकम रखी गई है
- हाल ही में नवाचार के तहत हनुमानगढ़ जिले में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा 21 से 28 जनवरी 2023 तक चलाया गया
- साहित्यिक संस्थान तहजीब की ओर से वर्ष 2022 का एडी राही अवार्ड सरवर खान कड़वे करेले को दिया गया
- हाल ही में राजस्थान के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर में 32 साल बाद रणजी क्रिकेट मैच खेला गया
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने rice rising India through spiritual empowerment पर राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत माउंट आबू सिरोही से की
- विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास का निर्माण राज सिंह के द्वारा किया गया
Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI
Rajasthan January Current Affairs 2023 MCQ IN HINDI