RSMSSB jr accountant exam notes 2023
परीक्षाओं में सफल होने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करना बहुत जरूरी है हमारी इस सीरीज में हम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) वह राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग(RSMSSB) के पिछले समस्त प्रश्न पत्रों को हम अपने इस सीरीज में RSMSSB jr accountant exam notes आपके सामने लेकर हाजिर हो रहे हैं
राजस्थान कला एवं संस्कृति का यह RAS PRE 2021 का प्रश्न पत्र है
RPSC PREVIOUS YEAR QUESTIONS PAPER WITH ANSWERS
RSMSSB jr accountant exam notes
(कला संस्कृति)
- बखनाथजी, संतदास जी जगन्नाथ दास जी व माधोदास नामक संतों का संबंध किस सम्प्रदाय के साथ था-दादू पंथ
- बूंदी की कजली तीज कब मनायी जाती हैं : भाद्रपद कृष्ण तृतीया
- कजली तीज कब हैंः-22 अगस्त 2024
- राजस्थान के रीति रिवाज में आँगो क्या है- विवाह पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
- जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रताप कुंवरी ने अपने द्वारा बनाये गये मंदिर को पुनः अन्या बनवाया क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में करवाई। उस मंदिर का नाम हैं –तीजा मांजी का मंदिर
- भाषाभूषण पुस्तक किसके द्वारा रचित है-महाराजा जसवंत सिंह
- बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता हैं:- गुप्त काल
- आहड़ सभ्यता” ताम्रयुगीन सभ्यता”थी –सत्य
- रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से था- अलगोजा
- राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है-बीकानेर
- समाचार पत्र “मजहरूल सरूर ” कहाँ से व कब प्रकाशित हुआ- भरतपुर, 1849
RSMSSB jr accountant exam notes