Today Current Affairs 01 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024

RPSCEXAMGK प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों के लिए डेली करंट के रूप में Today Current Affairs 01 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024 का क्विज प्रस्तुत कर रहा हैं। जिसमें परीक्षार्थी आगामी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण Today Current Affairs 01 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024 की जानकारी प्राप्त करेगा जो कि परीक्षार्थी की विभिन्न परीक्षाओं  में बहुत मददगार होगी।

 

Today Current Affairs 01 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024

आज के टापिक Today Current Affairs 01 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024  बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आगामी परीक्षाओं जैसे छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024), Railway group-D, SSC, Bank, UPSC आदि में Current Affairs 01 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024 आपका अंतिम रूप से चयन करवाने में बहुत सहायता करेगा।

 

Today Current Affairs 01 April 2024

टुडे करंट अफेयर्स 01 अप्रेल 2024

हाल ही में जारी आंकड़ो के आधार पर दुनियां को सबसे बड़ा तांबा उत्पादक देश कोनसा हैंः-चिली
हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया हैंः- हंशा मिश्रा
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति अवार्ड से किसे सम्मानित किया जायेगाः-मीना चंरादा
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 का समापन समारोह कहां पर हुआ हैंः-रोम-इटली
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म कौनसा हैंः- जीएम
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक अपना कौनसा स्थापना दिवस मना रहा हैंः-90वां
हाल ही में पर्यटकों के लिए शिगमोत्सव उत्सव का आयोजन कहां पर किया गया हैंः-गोवा
हाल ही में एनडीआरएफ का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया हैंः-पीयूष आंनद
हाल ही में कौनसा भारतीय फुटबाॅलर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 150 मैच खेलने वाला पहला भारतीय बना हैंः- सुनील छेत्री
हाल ही में 900 वर्ष पुरानी चालुक्य शिलालेख की खोज कहां पर की गयी हैंः-तेलंगाना
हाल ही में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एण्डन के साथ मियामी ओपन 2024 में मेंस डबल का खिताब किसने जीता हैंः-रोहन बोपन्ना ने

राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें।
भारतीय संविधान से संबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।
राजस्थान इतिहास से संबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।
भारतीय इतिहास से सबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार