RPSCEXAMGK प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों के लिए डेली करंट के रूप में Today Current Affairs 15-16 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 15-16 अप्रेल 2024 का क्विज प्रस्तुत कर रहा हैं।
जिसमें परीक्षार्थी आगामी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण Today Current Affairs 15-16 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 15-16 अप्रेल 2024 की जानकारी प्राप्त करेगा जो कि परीक्षार्थी की विभिन्न परीक्षाओं में बहुत मददगार होगी।
आज के टापिक Today Current Affairs 15-16 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 15-16 अप्रेल 2024 बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
यह आगामी परीक्षाओं जैसे छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024), Railway group-D, SSC, Bank, UPSC आदि में Current Affairs 15-16 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 15-16 अप्रेल 2024 आपका अंतिम रूप से चयन करवाने में बहुत सहायता करेगा।
Daily Current Affairs 15-16 April 2024
करंट अफेयर्स 15-16 अप्रेल 2024
भारत में ब्रिटेन की पहली महिला उच्चायुक्त कौन बनी है-लिंडी कैमरून
राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय कौन बनेंगे-गोपी थोटाकुरा
हाल ही में अंडरवॉटर ड्रोन ” मंटा रे ” किस देश ने लॉन्च किया है-USA
हाल ही में मानव अंतरिक्ष उड़ान का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 2024 कब मनाया गया है-12 अप्रैल
वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है-10वी
20वी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है-किर्गिस्तान
किस देश ने ऊस – यूक्रेन के मध्य चल रहे संघर्ष को समाप्त कर शांति वार्ता के लिए आमंत्रित किया है-स्विट्जरलैंड
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में जेएनयू की रैंक क्या रही है-20
हाल ही में किस भारतीय को तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है-जगजीत मोहन
हाल ही में किसने जॉन डर्क्स गेर्डनर वैश्विक स्वास्थ्य पुरस्कार जीता है-डॉ. गगनदीप कांग
हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में डोपिंग उल्लंघन करने वाला शीर्ष देश कौन सा है-भारत
हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी का विमोचन किया है-सैम पित्रोदा
16 से 18 अप्रैल को विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी किस देश द्वारा की जायेगी-आबूधाबी, UAE
हाल ही में प्रॉजेक्ट 15B का तीसरा स्टील्थ विध्वंसक जहाज भारतीय नौसैना को सौंप दिया है, उसका क्या नाम है- इम्फाल
हाल ही में किसने यूरोपीय संघ का सखारोव पुरस्कार 2023 जीता है-जीना महसा अमिनी
हाल ही में PUMA इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है-मोहम्मद शमी
भारत सरकार के द्वारा 2024-25 के लिए कोयला उत्पादन लक्ष्य कितना निर्धारित किया गया है-170 मिलियन टन
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती कब मनाई गई है-14 अप्रैल 2024
हाल ही में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के नए प्रमुख कौन बने हैं-अनिरूद्ध बोस
हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में किसे मानद पाम डी और पुरस्कार के लिए चुना गया है-जार्ज लुकास