Today Current Affairs 17 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024

RPSCEXAMGK प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों के लिए डेली करंट के रूप में Today Current Affairs 17 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024 का क्विज प्रस्तुत कर रहा हैं।

 

जिसमें परीक्षार्थी आगामी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण Today Current Affairs 17 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024 की जानकारी प्राप्त करेगा जो कि परीक्षार्थी की विभिन्न परीक्षाओं  में बहुत मददगार होगी।

 

Today Current Affairs 17 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024

आज के टापिक Today Current Affairs 17 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024  बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
यह आगामी परीक्षाओं जैसे छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024), Railway group-D, SSC, Bank, UPSC आदि में Current Affairs 17 April 2024, टुडे करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024 आपका अंतिम रूप से चयन करवाने में बहुत सहायता करेगा।

Daily Current Affairs 17 April 2024

करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2024

हाल ही में अमेरिका, जापान और फिलीपींस की पहली त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी किसने की है-अमेरिका
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की वर्ल्ड रिपोर्ट में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में भारत का कौनसा एयरपोर्ट शामिल है- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली (विश्व में प्रथम स्थान अमेरिका का हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा)
‘नाइफ’ संस्करण किसके द्वारा लिखा गया है-सलमान रुश्दी
हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान को यात्रा के लिए बहुत खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया है-UK
हाल ही में किस कंपनी के CEO अर्जुन मोहन ने इस्तीफा दिया है-Byju’s
हाल ही में किस देश के बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी ने एशिया बैडमिंटन खिताब जीता है-इंडोनेशिया
हाल ही में T20 में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं-रोहित शर्मा
जापान ने किस देश के साथ मिलकर अपने अंतरिक्ष यात्री को नेविस देश साथ यात्री पदमा पर भेजने का वारसा चन्द्रमा किया है- अमेरिका
हाल ही में कौनसा देश 160% कुप्रबंधित प्लास्टिक कचरे के लिए जिम्मेदार देशों की सूची में शामिल हैं-भारत
हाल ही में किस देश ने इज़राइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है-ईरान
हाल ही में नरेंद्र मोदी मैगजीन NEWSWEEK के कवरपेज पर छपने वाले कौनसे भारतीय प्रधानमंत्री बनें हैं-दूसरे (पहला स्थान इंदिरा गांधी जी का)

 

राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें।
भारतीय संविधान से संबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।
राजस्थान इतिहास से संबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।
भारतीय इतिहास से सबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार