Today Current Affairs 30-31 March 2024, टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024

RPSCEXAMGK प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों के लिए डेली करंट के रूप में Today Current Affairs 30-31 March 2024, टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024 का क्विज प्रस्तुत कर रहा हैं। जिसमें परीक्षार्थी आगामी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण Today Current Affairs 30-31 March 2024, टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024 की जानकारी प्राप्त करेगा जो कि परीक्षार्थी की विभिन्न परीक्षाओं  में बहुत मददगार होगी।

Today Current Affairs 30-31 March 2024, टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024

आज के टापिक Today Current Affairs 30-31 March 2024, टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024  बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आगामी परीक्षाओं जैसे छात्रावास अधीक्षक, महिला सुपरवाईजर,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर,पशु परिचर,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान पटवारी,संगणक,सीईटी-2024 (Hostel Superintendent, Mahila Supervisor, Anganwadi Supervisor, Animal Attendant, Rajasthan Police Constable, Rajasthan Patwari, Sanganak, CET-2024), Railway group-D, SSC, Bank, UPSC आदि में Current Affairs 30-31 March 2024, टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024 आपका अंतिम रूप से चयन करवाने में बहुत सहायता करेगा।

 

Today Current Affairs 30-31 March 2024

टुडे करंट अफेयर्स 30-31 मार्च 2024

हाल ही में माइक्रोसाॅफ्ट ने किसे विंडोज व सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया हैंः- पवन दावुलुरी

हाल ही में चर्चित रहा बाल्टीमोर ब्रिज किस देश में स्थित हैंः-अमेरिका

हाल ही में स्वदेशी लाईट फाइटर जेट तेजस एमके-1ए ने अपनी सफल उड़ान कहां से भरी हैंः-बेंगलोर

हाल ही में इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने कहां पर एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया को लाॅन्च किया हैंः- गुरूग्राम

हाल ही में कौनसा राज्य अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा हैंः- राजस्थान

भारतीय वायु सेना के द्वारा गगन शक्ति युद्ध अभ्यास कहां पर किया जायेगाः- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में

हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा तीन से आठ के बच्चों के लिए कौनसा एआई पर आधारित एप लाॅन्च किया हैंः-जादुई पिटारा

हाल ही में पाॅपोकौटेपेटल ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ हैं यह किस देश में स्थित हैंः- मेक्सिको

हाल ही में अडानी ग्रुप ने किस जगह पर दुनिया के सबसे बड़े एकल-स्थान वाले तांबा विनिर्माण संयंत्र की शुरूआत करने की घोषणा की हैंः-गुजरात के मंद्रा में

हाल ही में किस राज्य में बसंत त्यौहार सिगमोत्सव मनाया गया हैंः- गोवा में

कौनसा देश महिलाओं के अधिकार और लैंगिक समानता पर संयुक्त राष्ट्र मंच की अध्यक्षता करेगाः-सउदी अरब

हाल ही में किस भारतीय अभिनेता के वैक्स के स्टेयू का अनावरण दुबई में किया गया हैंः- अल्लू अर्जुन

हाल ही में किस देश ने नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार आर्डर आफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया हैंः- भूटान

हाल ही में मार्च 2024 में लेबनान में आयोजित विश्व टेबल टेनिस फीडर बेरूत 2024 में महिला एकल खिताब जीता हैंः- श्रीजा अकुल

हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने देश में फुटबाॅल खेल को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया हैंः-फीफा

इसरो ने हाल ही में रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की हैं, इसे क्या नाम दिया गया हैंः-पुष्पक

हाल ही में जनवरी 2024 में किस कंपनी ने 2024 से 2028 तक इंडियन प्रीमीयर लीग के लिए शीर्षक प्रायोजक के रूप में घोषणा की हैंः-टाटा ग्रुप

हाल ही में मार्च 2024 में प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2024 के लिए किस नामित किया गया हैंः-रिकेन यामामोटो(जापान)

राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें।
भारतीय संविधान से संबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।
राजस्थान इतिहास से संबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।
भारतीय इतिहास से सबंधित क्विज के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार