Today Rajasthan Current Affairs 18 April 2023,राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अप्रेल 2023

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Today Rajasthan Current Affairs 18 April 2023,राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अप्रेल 2023 से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Today Rajasthan Current Affairs 18 April 2023,राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अप्रेल 2023 सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक भारत के महत्वपूर्ण Today Rajasthan Current Affairs 18 April 2023 बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC EO-RO, RSMSSB REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC SET EXAM आदि में टुडे राजस्थान करंट जीके 2023 मील का पत्थर साबित होगी

Rajasthan Current Affairs 18 April 2023,राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अप्रेल 2023

राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक का आयोजन कब से कब किया जाएगा:- 23 जून 2023

हाल ही में राजस्थान के दूसरे आईवीएफ सेंटर को खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है:- उदयपुर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किस जिले में किया है:- जयपुर

20 से 21 अप्रैल 2023 को राजस्थान में संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किस जिले में किया जाएगा:- अजमेर

ACME सोलर ने राजस्थान के किस जिले में 300 मेगावाट की सौर परियोजना की शुरुआत करने की घोषणा की है:- जोधपुर

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में एक कृषि कार्यों के लिए ऋण आवेदन पोर्टल का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है:- श्री उदयलाल आंजना

राजस्थान के किस जिले में ड्रोन की स्टडी हेतु ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है:- जयपुर

राजस्थान के किन झीलों पर जल गुणवत्ता मापने के लिए आधुनिक यंत्र स्थापित किए जाएंगे:- पिछोला झील फतेहसागर झील उदय सागर झील

राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा ढोला मारु टूरिज्म कंपलेक्स का निर्माण किस जगह पर किया जाएगा:- दामोदरा गांव जैसलमेर

राजस्थान संस्कृति युवा संस्था की ओर से 29 वें राजस्थान गौरव अवार्ड समारोह का आयोजन कब किया गया था:- 3 अप्रैल 2023

राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले केंद्रीय ग्रीष्मकालीन आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कहां किया जाएगा:- माउंट आबू सिरोही

राजस्थान करंट अफेयर्स 17 अप्रेल 2023 के लिए क्लिक करें।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार