Today Rajasthan Current Affairs राजस्थान करंट जीके 2023

प्रिय विद्यार्थियो आपका RPSCEXAMGK ब्लाग पर स्वागत हैं। यहां पर आप राजस्थान में होने वाली RSMSSB, RPSC  परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे Today Rajasthan Current Affairs से संबंधित अध्ययन की सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपकी RAJASTHAN EXAM पास करने में बहुत सहायता करेगी। इसके साथ ही आप अन्य केन्द्र सरकार की भर्तियों जैसे SSC EXAM, RAILWAY EXAM आदि से संबंधित अध्ययन हेतु Today Rajasthan Current Affairs सामग्री प्राप्त करेंगे जो आपके SSC EXAM, RAILWAY EXAM,BANK EXAM आदि के पास करवाने में सहायता करेंगं।
आज के टापिक भारत के महत्वपूर्ण Today Rajasthan Current Affairs के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह आपकी राजस्थान में होने वाली RPSC EO-RO, RSMSSB REET, CET,POLICE, AGRI SUP, RPSC SET EXAM आदि में राजस्थान करंट जीके 2023 मील का पत्थर साबित होगी।

Today Rajasthan Current Affairs,राजस्थान करंट जीके 2023

Rajasthan Current Affairs  07 April 2023, राजस्थान करंट अफेयर्स 07 अप्रेल 2023

हाल ही में राजस्थान के कितने व्यक्तियों को पद्म श्री अवार्ड मिला है:-4 को (03 अवार्ड)

हाल ही में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन गई है इसके वर्तमान में चेयर पर्सन कौन है:-पवन अरोड़ा

राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के तहत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को निशुल्क बीज उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान सरकार ने कौन सी योजना की शुरुआत की है:- मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना

राजस्थान में वर्ष 23-24 में राज्य के 13 जिलों में राजस्थान मानविकी व जैवविविधता विकास परियोजना की शुरुआत की जाएगी यह किस देश के सहयोग से की जा रही है:- फ्रांस

राजस्थान की युवा बोर्ड की पहल पर शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन पहली बार कहां पर व कब होगा:- 18-19 अप्रैल 2023 (शेखावाटी क्षेत्र)

वनस्थली विद्यापीठ ने अपने विद्यार्थियों व शिक्षकों की ट्रेनिंग हेतु किस उच्च स्तरीय संस्थान के साथ एमओयू किया है:-R-CAT

राजस्थान भाषा साहित्य में संस्कृत अकादमी द्वारा वर्ष 2022 23 के लिए अकादमी पुरस्कारों की घोषणा में सूर्यमल शिखर पुरस्कार किसे देने की घोषणा की है:- मधु आचार्य

राजस्थान के आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण अनुसंधान जांच और अभियोजन हेतु किस निदेशालय के गठन की मंजूरी को स्वीकृति मिल गई है:- राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के नए कुलपति किसे नियुक्त किया गया है:- प्रोफेसर रमेश चंद्र

पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी दोबारा बाल साहित्य मनीषी अवार्ड किसे दिया गया है:- डॉक्टर दिविक गोपेश डॉक्टर सुबोध कुमार गोविंद व डॉक्टर चांद मोहम्मद घोसी

Today Rajasthan Current Affairs,राजस्थान करंट जीके 2023 हेतु हमारे ब्लाॅग को फाॅलो करें।

 

Leave a Comment

error: भाई बहुत मेहनत लगी हैं यार